STF ने महानगर इलाके में बेटे की हत्या कर पुलिस अभीरक्षा से फरार शिवकुमार को किया गिरफ्तार
लखनऊ के वजीरगंज इलाके से यूएसटीएफ की टीम ने महानगर इलाके में बेटे की हत्या कर पुलिस अभीरक्षा से फरार हुए शिवकुमार उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है। बताय जा रहा है कि,24 मई 2025 को शिवकुमार उर्फ बबलू जिला कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था। महानगर पुलिस ने बताया कि,आरापी ने मामूली विवाद में बेटे की हथौड़ा मारकर हत्या की थी।
lucknow
4:09 PM, Sep 17, 2025
Share:


STF ने लखनऊ के वजीरगंज इलाके से किया गिरफ्तार सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के वजीरगंज इलाके से यूएसटीएफ की टीम ने महानगर इलाके में बेटे की हत्या कर पुलिस अभीरक्षा से फरार हुए शिवकुमार उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है। बताय जा रहा है कि,24 मई 2025 को शिवकुमार उर्फ बबलू जिला कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था। महानगर पुलिस ने बताया कि,आरापी ने मामूली विवाद में बेटे की हथौड़ा मारकर हत्या की थी। जिसको लेकर पुलिस ने शिवकुमार गिरफ्तार किया था।
आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था
आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। आरोपी के खिलाफ पहले से ही थाना महानगर में भी मुकदमा दर्ज है।पुलिस और एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर नुमंत धाम के पास से आरोपी को दबोचा। आरोपी परआवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।