वीडियोहोम
Advertisement
बड़ी खबर/न्यूज़/stf caught two smugglers with banned drug mdma in lucknow gosaiganj

एसटीएफ ने प्रतिबंधित ड्रग एमडीएमए के साथ दो तस्करों को लखनऊ गोसाईगंज में पकड़ा

लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में सुल्तानपुर रोड स्थित गब्बर ढाबा के पास बुधवार की सुबह एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी की कार्यवाही के दौरान दो तस्कारो को गिरफ्तार किया है। तस्कारो के पास से एसटीएफ को 523 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग एमडीएमए बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है।

lucknow

5:57 PM, Dec 3, 2025

Share:


एसटीएफ ने प्रतिबंधित ड्रग एमडीएमए के साथ दो तस्करों को लखनऊ  गोसाईगंज में पकड़ा
logo

गिरफतार ड्रग तस्कर केश सिंह और मो0 मुजीब सौ0 एसटीएफ

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में सुल्तानपुर रोड स्थित गब्बर ढाबा के पास बुधवार की सुबह एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी की कार्यवाही के दौरान दो तस्कारो को गिरफ्तार किया है। तस्कारो के पास से एसटीएफ को 523 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग एमडीएमए बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है।

गिरफ्तार तस्करों की हुई पहचान

बताया जा रहा है कि, एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही की टीम को सूचना मिली थी कि, टाटा सफारी में सवार दो लोग भारी मात्रा में ड्रग लेकर गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी की और लगभग 9 बजे दोनों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान मोहम्मद मुजीब, निवासी लोधिपुरवा खंदारी बाजार लालबाग और केश सिंह, निवासी सुरियावां, संत रविदास नगर भदोही के रूप में हुई है।दोनों आरोपियों के खिलाफ गोसाईगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसटीएफ गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

पूछताछ मे तस्कारो ने बताई सारी बाते

सूत्रो के अुनसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वे एक ऐसे गैंग से जुड़े हैं। जिसकी सप्लाई यूपी के कई जिलों के साथ दिल्ली, मुंबई और बिहार तक फैली हुई है। गिरोह का मास्टरमाइंड मोहम्मद मुजीब अपने घर में ही अलग-अलग रसायनों को मिलाकर एमडीएमए तैयार करता था। यह तरीका उसे वाराणसी निवासी अभय सिंह ने सिखाया था। जो पहले मुंबई में इसी ड्रग के साथ पकड़ा जा चुका है।बरामद ड्रग की सप्लाई अभय सिंह, उसके भाई अनुज और आरोपी मुकेश के जरिए लखनऊ से वाराणसी भेजी जा रही थी। तस्करों ने स्वीकार किया कि,वो लंबे समय से खरीदारों की मांग के अनुसार ड्रग तैयार कर विभिन्न इलाकों में भेजते थे।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.