एसटीएफ की टीम ने साइब्रर फ्रॉड करने वाले यूनियन बैंक आफ इंडिया के मैनेजर सहित गिरोह के 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
लखनऊ मध्य ज़ोन की हुसैनगंज थाना क्षेत्र से एक बडी सामने आ रही है। यहां पर एसटीएफ टीम ने कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर मुद्रा लोन व ऑटो लोन फर्जी तरीके से लेकर साइब्रर फ्रॉड करने वाले यूनियन बैंक आफ इंडिया के मैनेजर सहित गिरोह के 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जा कि,एक बहुत बडी सफलता है। अब पुलिस के द्वारा गलत काम करने वालो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।
lucknow
6:05 PM, Sep 14, 2025
Share:


एसटीएफ की टीम ने साइब्रर फ्रॉड करने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार सौ 0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ मध्य ज़ोन की हुसैनगंज थाना क्षेत्र से एक बडी सामने आ रही है। यहां पर एसटीएफ टीम ने कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर मुद्रा लोन व ऑटो लोन फर्जी तरीके से लेकर साइब्रर फ्रॉड करने वाले यूनियन बैंक आफ इंडिया के मैनेजर सहित गिरोह के 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जा कि,एक बहुत बडी सफलता है। अब पुलिस के द्वारा गलत काम करने वालो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। कानून प्रशासन के द्वारा अबसाइब्रर फ्रॉड करने वालो पर लगाम लगने जा रही है।
आरोपियो के पास किए गया यह सब समान बरामद
एसटीएफ की टीम के द्वारा द्वारा गए अभियुक्त की पहचान गौरव सिंह, -नावेद हसन,अखिलेश तिवारी,इन्द्रजीत सिंह के रूप मे हुई है।अभियुक्तों के पास से डेक्सटाप जिससे कूटरचित दस्तावेज तैयार किये जाते थे । 268 वर्लोन प्रकिया से सम्बन्धित दस्तावेजों की छायाप्रति और 4 चार पहिया वाहन बीएमडब्लू एक्स , सुजुकी बालेनो, सुजुकी फोन्श, महिन्द्र सुपरो, व कई अहम दस्तावेज़ बरामद किया गया है। एसटीएफ ने सभी अभियुक्तों को आफिस न0-719 सातवीं मंजिल, न्यू हजरतगंज अपार्टमेंट ओमेक्स सिटी थाना सुशात गोल्फ सिटी से गिरफ्तार किया है।