छात्र ने प्रेमिका के साथ झगडे के चक्कर में किया आत्महत्या का प्रयास
नगराम थाना क्षेत्र के कपेरा मदारपुर गांव की एक होश उडाने वाली वारदात उजागर हुई है। यहां पर एक छात्र ने अपनी प्रेमिका से लडाई को लेकर आत्माहत्या करने की कोशिश को किया। इस मामले को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा से चर्चा हो रही है। यह विषय लोगो की रातो की निदं उडा रहा है कि,पढने लिखने वाली उम्र में युवा पीढा इस तरह की हरकते कर रही है।
lucknow
4:39 PM, Oct 16, 2025
Share:


प्रेमिका से विवाद के बाद छात्र ने आत्महत्या की कोशिश सौ 0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के कपेरा मदारपुर गांव की एक होश उडाने वाली वारदात उजागर हुई है। यहां पर एक छात्र ने अपनी प्रेमिका से लडाई को लेकर आत्माहत्या करने की कोशिश को किया। इस मामले को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा से चर्चा हो रही है। यह विषय लोगो की रातो की निदं उडा रहा है कि,पढने लिखने वाली उम्र में युवा पीढा इस तरह की हरकते कर रही है। अभिवाक अपने बच्चो को पढाने लिखाने के लिए न जाने कितनी मेहनत करके पैसे कमाते है। लेकिन कलयुग के युग में बच्चो को तो बस गलत रास्ते पर जाना ही अच्छा लगता है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र को रोका
बताया जा रहा है कि,जैसे ही छात्र की आत्माहत्या करने की बात मेटा एआई तक पहुंची। तब तुंरत मेटा एआई ने एक्शन लिया और पुलिस ने समय रहते छात्र को इस तरह की बेवकूफी करने से रोका। छात्र के द्वारा इतना बडा कदम उठाने की बात को लेकर पुलिस के द्वारा समझाया गया कि,जान लेना बहुत ही बडा जुर्म होता है। इसके अलावा,काउंसिलिंग के बाद छात्र से भविष्य में ऐसा न करने का वादा लिया गया।