फ्री फायर गेम में 14 लाख हारने के बाद छात्र ने की आत्महत्या
मोहनलालगंज क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव में नाबालिग छात्र यश फ्री फायर गेम में 14 लाख हारने के बाद आत्महत्या कर ली है। छात्र ऑनलाइन गेम फ्री फायर में 14 लाख रुपये हारने से छात्र बहुत ही परेशान था। जिसकी वजह से उसने इतना बडा कदम उठाया। इस घटना की वजह से छात्र के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आज -कल के युग में बच्चो के जीवन में क्या — क्या चल रहा हैै। यह तो उनके मां — बाप को तो पता ही नही है।
lucknow
2:18 PM, Sep 16, 2025
Share:


फ्री फायर गेम में 14 लाख हारने के बाद छात्र ने की आत्महत्या सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ।मोहनलालगंज क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव में नाबालिग छात्र यश फ्री फायर गेम में 14 लाख हारने के बाद आत्महत्या कर ली है। छात्र ऑनलाइन गेम फ्री फायर में 14 लाख रुपये हारने से छात्र बहुत ही परेशान था। जिसकी वजह से उसने इतना बडा कदम उठाया। इस घटना की वजह से छात्र के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आज -कल के युग में बच्चो के जीवन में क्या — क्या चल रहा हैै। यह तो उनके मां — बाप को तो पता ही नही है। बच्चो अपनी दुनिया में ऐसे खोए रहते है कि,जैसे वो गलत और सही सब भूल जाते है। जिसका परिणाम बाद में उनको अपनी जान देकर चुकाना पडता है।
पिता को दवा के लिए पैसे निकालते समय पता चली सारी बात
पिता ने बताया कि,उनको यह सब कुछ नही मालूम था कि,उनका बेटे ऑनलाइन गेम फ्री फायर में 14 लाख रुपये हारने से छात्र परेशान था। जिसकी वजह से उसने खुद के जीवन को खत्म कर दिया। पिता जब दवा के लिए खाते में पैसे निकलवाने गए तब उनको यह सारी बात पता चली कि,उनके बच्चे ने उनके खाते से 14 लाख रुपये उड़ाए।जिसके बाद उनके पैरो के नीचे से जमीन ही खिसाक गई।
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी
पुलिस ने बताय कि,कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि,मोहनलालगंज क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव में नाबालिग छात्र यश फ्री फायर गेम में 14 लाख हारनेकी वजह आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद छात्र के माता — पिता से पूछताछ की गई। पुलिस के द्वारा अभी फिलहाल इस ममाले की जांच की जा रही है।घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।