गुडंबा क्षेत्र के बेहटा गांव में पटाखा फैक्ट्री में अचानक से हुआ विस्फोट ,दो की दर्दनाक मौत
गुडंबा क्षेत्र के बेहटा गांव में रविवार कोदोपहर 12.00 बजे था एक मकान में विस्फोट हुआ है। घटना ने पूरे इलाके में हडकंप मचाकर रख दिया है। हादसे की सूचाना पाकर पुलिस फोर्स और फायर बिग्रेड, एंबुलेंस, एसडीआरएफ एवं बीडीडीएसटी की टीम को मौके पर पहुंची। उच्चाधिकारिगणों को घटना की जानकारी देते हुए बचाव कार्य शुरू किया गया।
lucknow
1:50 PM, Aug 31, 2025
Share:


गुडंबा क्षेत्र के बेहटा गांव में पटाखा फैक्ट्री में अचानक से हुआ विस्फोट सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ।गुडंबा क्षेत्र के बेहटा गांव में रविवार को दोपहर 12.00 बजे एक मकान में विस्फोट हुआ है। घटना ने पूरे इलाके में हडकंप मचाकर रख दिया है। हादसे की सूचाना पाकर पुलिस फोर्स और फायर बिग्रेड, एंबुलेंस, एसडीआरएफ एवं बीडीडीएसटी की टीम को मौके पर पहुंची। उच्चाधिकारिगणों को घटना की जानकारी देते हुए बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि,हादसे में 50 वर्षीय आलम और 48 वर्षीय पत्नी मुन्नी की दर्दनाक मौत हो गई है। वही 22 वर्षीय अलाम,24 वर्षीय नदीम को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दुसरी ओर 35 वर्षीय जैद 32 वर्षीय इरम उम्र और 35 वर्षीय हूरजहां को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

मौके पर फायर बिग्रेड , एडीसीपी पूर्वी, एसीपी गाजीपुर, इंस्पेक्टर गुडंबा फोर्स के साथ मौजूद सौ 0 REx भारत
धमाके से आलम का पूरा घर ध्वस्त
गुडंबा के दशहरा की तैयारी के लिए देसी पटाखे में बनाए जा रहे थे। लेकिन अचानक से विस्फोट हो गया। विस्फोट से पटाखे बना रहे आलम उनकी पत्नी मुन्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वही दूसरी ओर घटना में आलम का बड़ा लड़का इमरान और पड़ोसी नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि,दो धमाके हुए है। धमाका इतना तेज था कि,आधा किमी तक सुनाई दिया। धमाके से आलम का पूरा घर ध्वस्त हो गया। घटना में मकान के नीचे कई लोगों के दबे होने की बात बताई जा रही है। घटनास्थल पर मौके पर फायर बिग्रेड , एडीसीपी पूर्वी, एसीपी गाजीपुर, इंस्पेक्टर गुडंबा फोर्स के साथ मौजूद है। घायलो के लिए बचाव कार्य जारी है।

हादसे में जैद और उनकी पत्नी इरम को आई काफी चोटे सौ 0 REx भारत
एक ही पल में क्या हुआ नही समझ पाए
खौफनाक घटना में घायल जैद और उनकी पत्नी इरम को भी काफी ज्यादा चोटे आई हुई। विस्फोट के दौरान जैद के घर की दीवार गिर गई। इरम ने बताया कि,वो वॉशरूम ने जैसे ही बाहर निकली वैसे ही उसके सर पर दीवार तेजी से गिरी। दूसरी ओर जैद बेड के नीचे दब गया। इरम ने हिम्मत करके जैद को बाहर निकाला। जैद को भी गंभीर चोटे आई हुई है।

जिम्मेदारो की लापरवाही की वजह से लग रही लाशो की भीड सौ0 REx भारत
अवैध पटाखों फैक्ट्री व देशी पटाखों पर बैन ल्रगने के बाद भी यह हादसा कैसे ?
मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ जब अवैध पटाखों फैक्ट्री व देशी पटाखों पर बैन लगा दिए था। तो फिर यह पटाखों की फैक्ट्री किसकी मर्जी से चल रही थी।इसमें बेहटा चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है। पटाखों की वजह से जो दर्द नाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि,लाशो की संख्या बढ़ती जा रही है। अब देखने वाली बात होगी कि,क्या अधिकारीयों को इस बड़ी लापरवाही बरतने पर प्रशासन कड़ी कार्यवाही करता है।

बीकेटी नगर पंचायत के चैयामैन गणेश रावत ने हादसे को लेकर जताया दुख सौ 0 REx भारत
हादसे की खबर को जानकर चैयामैन गणेश रावत मौक पर पहुंचे
बख्शी का तालाब नगर पंचायत के चैयामैन गणेश रावत ने गुडंबा क्षेत्र के बेहटा कस्बे में एक घर में संचालित पटाखा कारखाने में जबरदस्त विस्फोट की सूचना मिली कि, बेहटा कस्बे में में भयानक हादसा हुआ। जिसकी सुचना पाकर वो जिलाध्यक्ष के साथ मौक पर पहुंचे है। इन्होने हूुए हादसे को लेकर दुख जताया है। गणेश रावत ने कहा कि,हर साल इस तरह की घटना घट रही है और वो प्रशासन से कहना चाहते है कि,प्रशासन को इन सब मामलो को लेकर सख्ती से एक्शन लेना चहिए।

हादसे को लेकर जांच पडताल की जा रही सौ0 REx भारत
सीएम योगी ने हादसे को लेकर जताया है दुख
पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों समेत एसटीएफ , एटीएस व स्थानीय पुलिस ने दौरा कर छानबीन कर रही है। ।इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर, संयुक्त पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं जिलाधिकारी ने इस हादसे में दो लोगों की मौत होने की पुष्टि करते हुए कहा कि, मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। वहीं इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने गहरा दुःख जताया है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच — पड़ताल कर रही है।