मलिहाबाद क्षेत्र मे आत्महत्या का सिलसिला जारी,कारीगर का कमरे मे लटकता मिला शव
मलिहाबाद थाना क्षेत्र में महामारी की बिमारी की तरह आत्माहत्या की लहर चल रही है। बताया जा रहा है कि,जूते चप्पल रिपेयरिंग करने वाले कारीगर का शव उसके कमरे में लटकता बरामद किया गया है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में हडकंप मच गयी है। लोगो के द्वारा इस मामले को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है। इस तरह कारीगर की मौत हो जाने को लेकर सनसनी फैली हुई है।
lucknow
3:44 PM, Nov 19, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश । लखनऊ । मलिहाबाद थाना क्षेत्र में महामारी की तरह आत्महत्या की लहर चल रही है। बताया जा रहा है कि,जूते चप्पल रिपेयरिंग करने वाले कारीगर का शव उसके कमरे में लटकता बरामद किया गया है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में हडकंप मच गयी है। लोगो के द्वारा इस मामले को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है। इस तरह कारीगर की मौत हो जाने को लेकर सनसनी फैली हुई है। पीछले कुछ दिनो से लगातार क्षेत्र मे लोगो की आत्माहत्या करने की खबरे आती ही जा रही है। जिसको लेकर लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है। आए दिन किसी न किसी के द्वारा आत्माहत्या करने की बात सामने आती ही रहती है।
तीन साल से चल रहा था मानसिक इलाज
मृतक की पहचान 35 वर्षीय भगवानदीन मलिहाबाद स्थित नई बस्ती घनेवा के रहने वाले के रूप में सामने आयी है। जो कि, जूते चप्पल रिपेयरिंग का काम करते था। जिसका शव कमरे मे लटकता पाया गया है। बताया जा रहा है कि,कारीगर का तीन सालो से मानसिक चल रहा था। जिसको लेकर वो बहुत ही ज्यादा डिप्रेशन मे रहने लगे थे। जिसको लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि,मानसिक रूप मे कमजोर होने की वजह से उन्होने ने आत्माहत्या कर ली होगी। लेकिन अभी तक इस बात की कानून रूप से कोई पुष्टि नही हुई है। परिवार वाले के अनुसार बताई गई बातो के आधार पर आत्माहया का मामला बताया जा रहा है।
चचेरे भाई श्री राम ने बताई कुछ बाते
कारीगर के द्वारा आत्माहत्या करने के मामल को लेकर चचेरे भाई श्री राम ने बताया कि,मृतक के परिवार पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी है बुधवार की सुबह उसकी पत्नी निशा अपनी सांस रामकली के साथ मजदूरी करने के लिए गई थी। वह घर पर अकेला था, तभी उसका छोटा बेटा आदर्श कमरे में गया तो अपने पिता को रस्सी एव लिंटल के सहारे लटकता देख रोने लगा। जिसके बाद उसकी आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य आ गए। तब उन्होने ने देखा कि,कारीगर का शव लटक रहा है। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। इस घटना को लेकर परिवार के द्वारा पुलिस को 112 पर कॉल करके सूचना दी गई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद हुई। वहां पर जाकर जब पत्नी ने देखा तब उनको पता चला कि,डिप्रेशन मे चल रहे कारीगर के द्वारा आत्माहत्या कर दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने परिवार के बयान के आधार पर इस मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि,अभी फिलहाल जांच की जा रही है रिपोर्ट आने के बाद ही कारीगर की मौत की वजह सामने आएगी। तब आगे की कानून कार्यवाही होगी।

