लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी से पीड़िता को फरियाद करना पड़ा भारी
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी से फरियाद करना पीड़िता को भारी पड़ा है। यहा पर पीडिता अपनी शिकायत लेकर पहुंची लेकर वहा पर उसकी समस्या का निवर्णन करने के बजाए थाना प्रभारी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले को लेकर कानून प्रशासन पर लोगो के द्वारा काफी सवाल उठाए जा रहे है। जब कानून ही इस तरह की हरकते करेगे। तो आम जनता अपनी सुरक्षा के लिए कैसे कानून पर विश्वास कर पाएगी।
lucknow
12:33 PM, Sep 7, 2025
Share:


लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी से पीड़िता को फरियाद करना को पड़ा भारी सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी से फरियाद करना पीड़िता को भारी पड़ा है। यहा पर पीडिता अपनी शिकायत लेकर पहुंची लेकर वहा पर उसकी समस्या का निवर्णन करने के बजाए थाना प्रभारी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले को लेकर कानून प्रशासन पर लोगो के द्वारा काफी सवाल उठाए जा रहे है। जब कानून ही इस तरह की हरकते करेगे। तो आम जनता अपनी सुरक्षा के लिए कैसे कानून पर विश्वास कर पाएगी। हर ओर इस मामले को लेकर चर्चा बनी हुई कि,अब तो रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो इस समाज से अपराध कैसे कम हो पाएगा।

पीडित गुडिया अन्याय को लेकर एप्लीकेशन देकर और वीडियो जारी कर न्याय की लगाई गुहार सौ0 REX भारत
जब रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो न्याय कौन करेगा
पीडित गुडिया का आरोप है कि,रेप समेत अपने ऊपर हुए अत्याचार की फरियाद लेकर मजदूरी करने वाली पीड़िता सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंची थी। लेकिन उसकी किसी ने नही सुनी। पीडिता ने बताया कि,22 जुलाई से थाने के चक्कर काट रही है। लेकिन न ही उसकी शिकायत दर्ज करवाई जा रही है और नही उसके साथ रेप का मेडिकल कराया गया है। पीडिता जब अपने लिए न्याय की गुहार लगाकर उसमे न्याय की मांग की।तो वहां पर थाना प्रभारी के बिगड़े बोल करके बोले कि,ऐसे ही तुम आती रहो हम तुम्हारी मदद नही करेगे और ज्यादा विरोध करोगी तो तुम्हें ही उल्टा केस लगाकर अंदर करवा देगे। इसके अलावा,पीडिता को थाने में लाठी डंडा से मारने की भी कोशिश की गई।
पीड़िता ने एप्लीकेशन देकर और वीडियो जारी कर न्याय की लगाई गुहार
कानून के रक्षको के द्वारा इस तरह के व्यव्हार के बाद पीड़िता ने एप्लीकेशन देकर और वीडियो जारी कर न्याय की गुहार लगाई है। पीडिता ने बताया कि,जब वो अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ पुलिस के पास गई तो वहां पर कैसे उसके साथ पुलिस वालो ने मारपीट करने की कोशिश की और धमकी भी दी कि,अगर उसने अपनी अवाज को उठाना बंद नही किया तो उसको पुलिस वाले झूठा केस लगाकर जेल में डाल देंगे। पीडित ने अपने साथ हुए अन्याय को लेकर न्याय की मांग करते हुए पुलिस वालो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने की बात को कहा है।