पत्नी से विवाद के बाद टैक्सी चालक ने फांसी लगाई
बख्शी का तालाब के टिकारी गांव निवासी 32 वर्षीय युवक छोटू ने रविवार की शाम लगभग पांच बजे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या ली। पुलिस को घर में कमरे में हुक से चारपाई बीनने वाले पटटे से लटका मिला। ग्रामीणों से पूछतांछ में पुलिस को पता चला है कि,पति—पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद उसने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि,मृतक टैक्सी चालक था परिवार में पत्नी पप्पी और तीन बच्चे है।
UTTAR PRADESH
2:59 PM, Jul 20, 2025
Share:


बीकेटी टिकारी गांव में मृतक छोटू के घर मौजूद पुलिस सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ बख्शी का तालाब के टिकारी गांव निवासी 32 वर्षीय युवक छोटू ने रविवार की शाम लगभग पांच बजे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या ली। पुलिस को घर में कमरे में हुक से चारपाई बीनने वाले पटटे से लटका मिला। ग्रामीणों से पूछतांछ में पुलिस को पता चला है कि,पति—पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद उसने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि,मृतक टैक्सी चालक था परिवार में पत्नी पप्पी और तीन बच्चे है।
मोहनलालगंज में महिला ने फांसी लगाई
मोहनलालगंज कोतवाली इलाके में रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला ने रविवार को लगभग एक बजे अपने घर में दुपटटे से फांसी लगा लिया। पंखे के कुंडे से दुपटटे के सहारे लटक रहे शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने घटना के सम्बंध में थाना निगोहां निवासी मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है।
मिटटी खनन कर रहे डम्पर में उतरा करंट,चालक की मौत
गुडम्बा के ककरेहरी गांव में डम्पर से मिटटी उतारने के दौरान उतरे करंट से चालक सोनू कुमार निवासी जरुआ बाराबंकी की मौत हो गई। बताया जा रहा है जहां पर चालक मिटटी उतारने गया था वहां पर उपर से हाईटेशन लाइन गुजरी थी। हैड्रोलिक लिफट से उठाने के दौरान डम्पर लाइन से छू गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।