बलिया में शिक्षक की तेरहवीं से लौट रहे छात्र की रास्ते में हत्या
बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिक छात्र की हत्या को लेकर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। बेरिया थाने के टोला शिवन राय गांव में दबंगो ने छात्रा को धारदार हथियार फरसा से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।
UTTAR PRADESH
1:23 PM, Jun 27, 2025
Share:


16 वर्षीय नाबालिक छात्र की हत्या फोटो —REx भारत ।
उत्तर प्रदेश/बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिक छात्र की हत्या को लेकर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। बेरिया थाने के टोला शिवन राय गांव में दबंगो ने छात्रा को धारदार हथियार फरसा से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।
शिक्षक की तेरहवीं से लौट रहा था छात्र
मृतक 16 वर्षीय नाबालिग गोलू यादव है नवीं का छात्र बताया जा रहा है। वह अपने सहपाठी ग्रहन यादव,व धनजी यादव,ललन यादव और चंदन यादव व सुरेश यादव के साथ स्वर्गवासी शिक्षक अवधेश सिंह की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर घर वापस लौट रहा था।
दबंगो ने घात लगाकर फरसे से किया छात्र पर हमला
आरोप है कि,छात्रा के घर लौटने के रस्ते में घात लगाकर बैठे देवेन्द्र सिंह,मुनीलाल सिंह,पवन सिंह,श्रीकांत सिंह,अमन सिंह पिंटू सिंह,सोनू साह कामेश्वर सांह, रोला शिवन राय,प्रकाश सिंह,भावराज सिंह,विकास सिंह,अंगद सिंह,रोला फकक राय तथा दीपांशु पासवान,विशल,दीपाक पासवान और चार पांच अज्ञात लोगो के मिलकर गोलू पर धारदार हथियार से वार करके मौत के घाट उतार दिया।
न्याय की गुहार लगाते हुए परिजन पहुचे थाने
मृतक के परिवार ने बैरिया थाना में गेलू की हत्या के मामले में आरोपियो के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई।जिसके बाद पुलिस ने परिजनो की शिकायत केस दर्ज किया है। मृतक के बडे भाई का आरोप है कि अगर पुलिस समय से फरसा गैंग पर कार्यवाही करती तो शायद आज उसका भाइ जीवित रहता।
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस तैनात
छात्र की हत्या के बाद घटनास्थल पर एसपी बलिया ने पहुंचकर निरीक्षण किया है। इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों का आक्रोश देखते हुए पुलिस को तैनात किया गया। इधर गोलू के परिवार में हत्या से कोहराम मचा हुआ है।