अमृतसर में बाढ़ पीड़ितों को टीम लखनऊ ने बड़े पैमाने पर बांटी राहत सामग्री
अमृतसर में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लखनऊ की टीम ने राहत अभियान की शुरुआत कर दी है।टीम के लोग गांव गांव जाकर राहत सामग्री बांट रहें है।अभी तक जिन गांवों को राहत सामग्री पहुचाई जा चुकी है उसमे रुड़ेवाल, अजनाला,आवान,चोन्जा,पिन्डी सैय्य्दा,डेरे शियाम नगर आदि शामिल है।
punjab
7:20 PM, Oct 1, 2025
Share:


अमृतसर में बाढ़ पीड़ितों को टीम लखनऊ ने बड़े पैमाने पर बांटी राहत सामग्री सौ0 RExpressभारत
उत्तर प्रदेश।पंजाब।अमृतसर में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लखनऊ की टीम ने राहत अभियान की शुरुआत कर दी है।टीम के लोग गांव गांव जाकर राहत सामग्री बांट रहें है।अभी तक जिन गांवों को राहत सामग्री पहुचाई जा चुकी है उसमे रुड़ेवाल, अजनाला,आवान,चोन्जा,पिन्डी सैय्य्दा,डेरे शियाम नगर आदि शामिल है। राहत अभियान के दौरान टीम के लीडर मुर्तज़ा अली ने बताया कि, ज्यादातर गांवों मे राहत सामग्री बांटी जा रही है। टीम 25 से 30 टन राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों को बांटेगी।टीम को राहत सामग्री बांटने मे सेना पूरा सहयोग मिल रहा है।राहत अभियान में टीम लखनऊ के सचिव,मुर्तज़ा अली,संयुक्त सचिव जुबैर अहमद, संस्थापक सदस्य कुदरत उल्लाह खा, मीडिया प्रभारी अब्दुल वहीद,जसबीर गांधी,वामिक खान,सदस्य निखिल,इरफ़ान शेख,शाहबाज़, ऐडमिन सहित अमृतसर के सेना के पूर्व कैप्टन रन्जोत सिंह सहित काफी लोग राहत सामग्री बांटने मे सहयोग कर रहे है ।