ट्रेन में आई तकनीकी खराबी,सड़क मार्ग से निकले यात्री,लखनऊ, मोहिबुल्लापुर स्टेशन
लखनऊ चारबाग से डालीगंज,मोहिबुल्लापुर स्टेशन से सीतापुर लखीमपुर होते हुए मैलानी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में महिबुल्लापुर स्टेशन पर बुधवार सुबह 8:20 पर खराबी आ गई । जिससे यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा । यात्रियों ने लगभग 10:00 बजे इंतजार लेकिन फिर रेलवे कोई दूसरी ट्रेन की वोव्यवस्था न कर सका।आखिरकार दैनिक कार्यों के लिए जाने वाले यात्री रेलवे और उसके इंतजाम को कोसते हुए।
UTTAR PRADESH
5:59 AM, Jul 9, 2025
Share:


ट्रेन इंजन में तकनीकी खराबी के बाद अगली ट्रेन का इंतजार करते यात्रीसौ० REx भारत
उत्तर प्रदेश/लखनऊ। लखनऊ चारबाग से डालीगंज,मोहिबुल्लापुर स्टेशन से सीतापुर लखीमपुर होते हुए मैलानी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में महिबुल्लापुर स्टेशन पर बुधवार सुबह 8:20 पर खराबी आ गई । जिससे यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा । यात्रियों ने लगभग 10:00 बजे इंतजार लेकिन फिर रेलवे कोई दूसरी ट्रेन की व्यवस्था न कर सका।आखिरकार दैनिक कार्यों के लिए जाने वाले यात्री रेलवे और उसके इंतजाम को कोसते हुए सड़क के रस्ते प्राइवेट वाहनों से अपने-अपने ड्यूटी व अपने काम पर गए ।
यत्रियो के द्वारा जताई जा रही है नाराजगी
ट्रेन में यत्रियो की संख्या करीब 500 से 600 बताई जा रही हैं। इस तहर की दिक्कत की वजह से लोगो कूे द्वारा काफी ज्यादा नाराजगी जताई हैंं। ट्रेन में सवार यत्रियो में से कुछ यत्रियो नीरज गौर,अभिषेक ,सुशांत,शिवम तिवारी, मदीन,सविता,कमलाकर मिश्रा ने RExpress भारत के माध्यम से अपनी मुश्किलो को सरकार और रेलवे अधिकारियो तक पहुचने की कोशिश की हैै।
लोगो ने कई प्रकार के लगाए आरोप
लोगो का आरोप है कि,ट्रेन का समय कभी भी ठीक समय पर नही होता है। जिसके कारण यत्रियो को बहुत ही समस्या होती है। पहले ट्रेन लेट होती है। फिर इंजन खराब हो जाता है। इन सब समस्याओ के चलते ट्रेन में सफर करने वाले लोगो को परेशानियो का सामना करना पडता हैं।
सरकार और रेलवे अधिकारियो की लापरवाही
यत्रियो ने कहा कि,यह सरकारी और रेलवे अधिकाारियो की लापरवाही की वजह से होता है। ट्रेन में लोगो को भर—भर के जाना पडता है। जिसके दौरान कई प्रकार की घटना घटित होती रहती है। इन सब मामलो के बाद भी सरकार के द्वारा कोई भी कदम नही उठाया जाता है।
ट्रेन की कमी की वजह भर भर के लोग होते सवार
सरकार से अपील की गई है कि,ट्रेन की संख्या बहुत ही कम है। जिसकी वहज से लोगो को परेशानी होती हैं। इसलिए सरकार को ट्रनो की संख्या बढना चहिए। ताकि किसी को भी ट्रेन से यात्रा करने में मुश्किलो का सामना न करना पडे।