वीडियोहोम
Advertisement
बड़ी खबर/न्यूज़/ten crore rupees approved for modern equipment in 14 hospitals of up including ramsagar mishra in bkt brajesh pathak

बीकेटी में रामसागर मिश्र सहित यूपी के 14 हास्प्टिल में आधुनिक उपकरण के लिए दस करोड़ रुपए मंजूर— ब्रजेश पाठक

लखनऊ।यूपी के 14 अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। इसके लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लगभग 9.80 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृत प्रदान की है। इस धनराशि से इन हास्प्टिल के मरीजों को इलाज में सबसे बड़ी राहत मिलेगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि बीकेटी स्थित साढ़ामऊ के रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय के लिए 2.70 करोड़ रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

lcuknow

7:36 PM, Dec 1, 2025

Share:

बीकेटी में रामसागर मिश्र सहित यूपी के 14 हास्प्टिल में आधुनिक उपकरण के लिए दस करोड़ रुपए मंजूर— ब्रजेश पाठक
logo

बीकेटी में रामसागर मिश्र सहित यूपी के 14 हास्प्टिल में आधुनिक उपकरण के लिए दस करोड़ रुपए मंजूर— ब्रजेश पाठक सौ0 RExpress भारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। लखनऊ।यूपी के 14 अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। इसके लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लगभग 9.80 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृत प्रदान की है। इस धनराशि से इन हास्प्टिल के मरीजों को इलाज में सबसे बड़ी राहत मिलेगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि बीकेटी स्थित साढ़ामऊ के रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय के लिए 2.70 करोड़ रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस बजट से उपकरण खरीदे जाएंगे।

बलरामपुर महिला चिकित्सालय को 1.52 करोड़ रुपया नए उपकरण खरीदने के​ लिए

बलरामपुर जिला महिला चिकित्सालय में 1.52 करोड़ रुपये से उपकरण आदि क्रय किए जाएंगे। रायबरेली जिला चिकित्सालय में 1.56 करोड़ रुपए, महाराजगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय में 1.16 करोड़, कानपुर नगर के एएचएम डफरिन चिकित्सालय में 16.47 लाख रुपये, बागपत जिला संयुक्त चिकित्सालय को 28.55 लाख रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी दी गई है।गोरखपुर के 100 शैय्या क्षय रोग सह सामान्य चिकित्सालय में 51.59 लाख रुपये, जिला चिकित्सालय में 78.45 लाख रुपए की अत्यधिक मशीनें स्थापित की जाएंगी।

हमीरपुर,बस्ती और इटावा,वाराणसी के लिए पैसा मंजूर

हमीरपुर के दीवान शत्रुघ्न सिंह संयुक्त चिकित्सालय में 3.35 लाख रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है। बस्ती हरैया के 100 शैय्या महिला चिकित्सालय में 8.68 लाख रुपए की मशीनें लगेंगी। इटावा के डॉ. भीमराम आंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय में 38.96 लाख, वाराणसी में मानसिक चिकित्सालय में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए उपलब्ध कराई गई भूमि से चिकित्सालय परिसर को अलग किया जाएगा। इससे चहरदीवार का निर्माण होगा। इसके लिए 1.27 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.