वीडियोहोम
Advertisement
मनोरंजन/न्यूज़/tere ishq mein movie released worldwide pyaar junoon aur dhokha

दुनियाभर में रिलीज हो चुकी तेरे इश्क में फिल्म - प्यार,जुनून और धोखा

तेरे इश्क में फिल्म दुनियाभर में 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। जब से इस फिल्म को सिनेमाघरो में रिलीज किया गया है तब से जनता की भीड उमड पडी है। लोग बाहर बैठकर फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे है। ​सिनेमाघरो में टिकट खत्म हो जाते है। तो लोगो का बवाल चालू हो जाता है। यह आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और धनुष व कृति सेनन अभिनीत एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।

lucknow

6:39 PM, Dec 12, 2025

Share:

दुनियाभर में रिलीज हो चुकी तेरे इश्क में फिल्म - प्यार,जुनून और धोखा
logo

PHOTO BY - GOOGLE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। तेरे इश्क में फिल्म दुनियाभर में 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। जब से इस फिल्म को सिनेमाघरो में रिलीज किया गया है तब से जनता की भीड उमड पडी है। लोग बाहर बैठकर फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे है। ​सिनेमाघरो में टिकट खत्म हो जाते है। तो लोगो का बवाल चालू हो जाता है। इस फिल्म ने लोगो के बीच खलबली मचाकर रख दी है। यह आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और धनुष व कृति सेनन अभिनीत एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ किया गया था।

कितने बनी और क्या रही कमाई ?

'तेरे इश्क में फिल्म को बजट लगभग 75 से 85 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है, और फिल्म ने अपनी लागत वसूल कर ली है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका बजट 85 करोड़ रुपये है और इसने पहले ही अपने बजट से ज़्यादा की कमाई कर ली है, जबकि एक अन्य रिपोर्ट में इसे 70 करोड़ के बजट के साथ ब्लॉकबस्टर बताया गया है।

थीम और इमोशन को एक नए अंदाज़ में पेश की गई फिल्म ?

फिल्म सीधे 'रांझणा' की कहानी को आगे नहीं बढ़ाती है। बल्कि उसी थीम और इमोशन को एक नए अंदाज़ में पेश करती है। जिससे यह एक आध्यात्मिक अगली कड़ी बन जाती है। यह डायरेक्टर आनंद एल. राय और एक्टर धनुष की तीसरी सफल जोड़ी है, जो 'रांझणा' और 'अतरंगी रे' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। यह एक म्यूजिकल रोमांटिक थ्रिलर है, जो दर्शकों को एक गहरा और दर्द भरा प्रेम संबंध दिखाती है। जिसमें संगीत और इमोशन का गहरा मिश्रण है।कहानी और डायलॉग्स हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने मिलकर लिखे हैं। जो फिल्म को एक मजबूत आधार देते हैं।यह फिल्म धनुष और आनंद एल. राय के सफल सहयोग पर आधारित है और 'रांझणा' की भावना को आगे बढ़ाते हुए एक नई, गहन प्रेम कहानी प्रस्तुत करती है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

क्या है फिल्म की कहानी ?

तेरे इश्क में फिल्म में मुक्ति, शंकर को अपनी थीसिस के लिए 'टेस्ट केस' बनाती है, ताकि यह साबित कर सके कि हिंसक इंसान को बदला जा सकता है। लेकिन शंकर उसे सच्चा प्यार करने लगता है। जिससे कहानी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं और प्यार, जुनून, बदला, हिंसा और भावनाओं का गहरा संघर्ष है। एक गुस्सैल, हिंसक और दबंग छात्र नेता, जो प्यार में पड़ने के बाद बदलता है। लेकिन धोखे के बाद जुनूनी हो जाता है एक समझदार शोध छात्रा, जो प्यार और बदले के बीच फँस जाती है । यह फिल्म आनंद एल. राय की 'रांझणा' यूनिवर्स से जुड़ी है और उसी तरह के भावनात्मक और तीव्र प्रेम की कहानी पेश करती है। जिसमें 'रांझणा' के किरदार कुंदन की याद दिलाई जाती है। जिसमें शंकर एक एयरफोर्स पायलट बन जाता है और देश के लिए लड़ता है। जबकि मुक्ति उसके प्यार में खो जाती है। कुल मिलाकर, यह फिल्म प्यार के जुनूनी और भावनात्मक रूप को दर्शाती है, जो उम्मीदों, धोखे और त्याग की कहानी है.

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.