तेज रफतार वैन स्कूटी से टकराई,लखनऊ के महिंगवा की घटना
लखनऊ के महिंगवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुम्हरावां इटौंजा के मार्ग पर गनेशपुर गाँव के सामने स्थित आईबी सिंह फार्म हाऊस के पास एक्सीडेंट होने की खबर समाने आ रही है। हादासे बहुत ही भयानक हुआ है जिसको देखकर लोगो के होश उडे हुए हैं। आए दिन हादसो को होना तो आम बात हो गई है। जिसके चलते लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पडता है।
UTTAR PRADESH
12:57 PM, Jul 30, 2025
Share:


महिंगवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भयानक एक्सीडेंट फोटो सौ 0 -REx भारत।
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के महिंगवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुम्हरावां इटौंजा मार्ग पर गनेशपुर गाँव के सामने स्थित आईबी सिंह फार्म हाऊस के पास एक्सीडेंट होने की खबर समाने आ रही है। हादासे बहुत ही भयानक हुआ है जिसको देखकर लोगो के होश उडे हुए हैं। आए दिन हादसो को होना तो आम बात हो गई है। जिसके चलते लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पडता है।
घायल व्यक्ति को बीकेटी स्थित रामसागर मिश्र अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया
महिंगवा पुलिस को घटना की जब खबर मिली तब वो तुरंत ही घटनास्थल पर मौजूद हुई। जिसके बाद पुलिस ने अपनी सरकारी गाड़ी से घायल व्यक्ति को बीकेटी स्थित रामसागर मिश्र अस्पताल इलाज के लिए भेजवाया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि,घायल व्यक्ति स्कूटी से था जिसकी गाड़ी का नम्बर Up32QK4149 है। जिसकी पहचान सूरज यादव निवासी राजापुर के रूप में हुई है।
वाहन समेत वैन चालक गिरफ्तार
पुलिस की सूचना के मुतबिक, सूरज इटौंजा की तरफ से आ रहा था। वही वैन गाड़ी जिसका नम्बर UP 32 HC 7381 का वैन चालक जिसकी पहचान श्यामू लाल निवासी- चत्तूरपुर मजरा कुम्हरावां के रूप में हुई है। जो कि,कुम्हरावां से इटौंजा की तरफ तेज रफ्तार में जा रहा था। उक्त वैन चालक इतनी तेज रफ्तार में था कि, स्कूटी में टक्कर लगते ही वैन की चारों पहिया ऊपर हो गयी। दूसरी ओर स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने वाहन समेत वैन चालक को अपनी हिरासत में लिया।