लखनऊ के नगराम क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में भयानक धमाका, कई घायल,पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्रांतर्गत नगराम छतौनी रोड पर रिहायशी इलाके मेे बुधवार को पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका होने की बात उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि, खेतों में वैध लाइसेंस धारक इशरत अली की पटाखा फैक्ट्री जिसके भंडारण एवं निर्माण के लाइसेंस की वैद्यता 2027 तक में आग लग गई।अचानक से पटाखा फॅैक्ट्री में भीषण आग लगने की वजह से चोरो तरफ अफरा —तफरी मच गई। धमाके की गूंज बहुत ही भयानक थी।
lcuknow
2:15 PM, Nov 12, 2025
Share:


लखनऊ के नगराम क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में भयानक धमाका सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्रांतर्गत नगराम छतौनी रोड पर रिहायशी इलाके मेे बुधवार को पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका होने की बात उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि, खेतों में वैध लाइसेंस धारक इशरत अली की पटाखा फैक्ट्री जिसके भंडारण एवं निर्माण के लाइसेंस की वैद्यता 2027 तक में आग लग गई।अचानक से पटाखा फॅैक्ट्री में भीषण आग लगने की वजह से चोरो तरफ अफरा —तफरी मच गई। धमाके की गूंज बहुत ही भयानक थी। जिससे आस— पास के इलाको में हडकंप मच गया।
मौके पर डीसीपी निपुण अग्रवाल एसीपी विकास पांडेय पंहुचे
पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका होने की सूचना पाकर मौके पर डीसीपी निपुण अग्रवाल एसीपी विकास पांडेय पंहुचे। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के दौरान बताया कि, फैक्ट्री के आसपास खेतों में पराली जलाने से उठी चिंगारी भंडारण स्थल तक पहुंच जाने के कारण पटाखा फैक्ट्री में आग पहुंच गई। जिसके कारण वहां रखे पटाखों में आग लग गई है। ऐसी पुलिस के द्वारा आशंका जताई जा रही है। देर से पहुंची फायर की ब्रिगेड के द्वारा आग बुझाने की कार्यवाही को चालू किया। फायर ब्रिगेड ने विस्फोट को लेकर गोदाम व जल रहे धान फसल को कडी मशक्त के बाद बुझाने मे सफलता हासिल की।
विस्फोट कीे गूंज कई किलोमीटर तक गूंजी
बताया जा रहा है कि,नगराम से अब्बास नगर जाने वाले मार्ग पर बने लाइसेंसी पटाखा भंडारण और निर्माण गोदाम में अचानक भयंकर विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयंकर था कि, इसकी गूंज कई किलोमीटर तक रही। फैक्ट्री के ऊपर लगी टीन सेट के परख्च्चे उड़ गए।घटना को लेकर श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।फिलहाल अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
किसी को नही हुई जनहानि
पटाखा फैक्ट्री के मालिक इशरत अली का पटाखा बनाने का लाईसेंस है। नगराम से अब्बास नगर जाने वाले मार्ग पर आबादी से दूर सड़क किनारे टीन शेड के नीचे गोदाम बना हुआ था। जिसमे काफी मात्रा में गोला बारूद पटाखे अनार बम का स्टाक लगा हुआ था। गोदाम के आस —पास खेत में धान फसल तैयार खड़ी हुई थी, कुछ खेत की फसल कट चुकी थी। जिनके अवशेष पराली खेत में पड़ी थी। किसान राजाराम के खेत में बटाईदार ऊदल ने बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे पराली में आग लगाया। जिसकी चिंगारी गोदाम में पहुंची और भयानक विस्फोट हो गया। इस घटना को लेकर किसी की भी मौत होने की खबर सामने नही आई है। लेकिन पटाखा धमाके के दौरान कई लोगो की घायल होने की बात बताई जा रही है। तब गोदाम विस्फोट हुआ तब गोदाम में इशरत अली और उनकी पत्नी मौजूद थी। लेकिन दोनो कोई गंभीर चोटे नही आयी है।

