वीडियोहोम
Advertisement
स्वास्थ्य/न्यूज़/the aim is to make lokbandhu a leading class hospital brijesh pathak

लोकबंधु को अग्रणी श्रेणी का अस्पताल बनाना ही लक्ष्य - बृजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री बृजेश पाठक ने लोक बंधु अस्पताल के कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में लोक बंधु अस्पताल को अग्रणी श्रेणी का अस्पताल बनाना ही हमारा लक्ष्य है इसके लिए आप सब बेहतर प्रयास कर रहे हैं। आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमारी सरकार भी हर स्तर पर मदद के लिए तैयार है। यह बातें मंगलवार को लोक बन्धु राज नारायण संय

lucknow

1:28 PM, Dec 31, 2025

Share:

लोकबंधु को अग्रणी श्रेणी का अस्पताल बनाना ही लक्ष्य  -  बृजेश पाठक
logo

लोकबंधु को अग्रणी श्रेणी का अस्पताल बनाना ही लक्ष्य सौ0 RExpress भारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री बृजेश पाठक ने लोक बंधु अस्पताल के कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में लोक बंधु अस्पताल को अग्रणी श्रेणी का अस्पताल बनाना ही हमारा लक्ष्य है इसके लिए आप सब बेहतर प्रयास कर रहे हैं। आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमारी सरकार भी हर स्तर पर मदद के लिए तैयार है। यह बातें मंगलवार को लोक बन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, के स्थापना दिवस पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा कही गईं।

डॉ. संगीता गुप्ता ने वहां मौजूद लोगों को किया संबोधित

स्थापना दिवस का कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इससे पहले अस्पताल की निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, वर्ष 2025 में चिकित्सालय द्वारा अपने स्थापना के 15 वर्ष पूर्ण किए जाना हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। अस्पताल के कर्मचारी डॉक्टर और समस्त पैरामेडिकल स्टाफ के बदौलत लोकबंधु राज नारायण अस्पताल कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त कर चुका है।

  उप मुख्यमंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने कहा कि 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने कहा कि आप सभी ने मिलकर इस अस्पताल को बहुत ही बेहतर बनाया है। जब एक बार यहां आग लगी थी तब परिवार की तरह जुट कर अपने मरीजों की सेवा किया है उनको बचाने का काम किया है इसके लिए मैं आप सभी डाक्टरों, कर्मचारी एवं चिकित्सा कर्मियों सहित सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। इसी सेवा भाव से आप कार्य करते रहेंगे तो शीघ्र ही यह अस्पताल एक उच्च कोटि का अस्पताल साबित होगा। क्वालिटी चिकित्सा व्यवस्था के लिए जो प्रयास होंगे उसमें हम आपके साथ खड़े हैं। आज जो लोग सम्मानित हुए हैं उनको मै बधाई देता हूं, जिन्होंने समय पर प्रयास किया है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ऑक्सीजन लिक्विड प्लांट , रजिस्ट्रेशन काउंटर का इसके अलावा मेदांता अस्पताल के सहयोग से आईसीयू का व्यवस्थित ढंग से उद्घाटन भी किया।

अतिथियों एवं सम्मानित जनों का स्वागत

कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं सम्मानित जनों का अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत भी किया गया।इस स्थापना दिवस समारोह में डॉ. रत्नपाल सिंह सुमन, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, डॉ. पवन कुमार अरुण (महानिदेशक परिवार कल्याण), डॉ. हरिदास अग्रवाल (महानिदेशक प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश), अन्य महानिदेशकगण, निदेशक गण, डॉ. संगीता गुप्ता (निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक), मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित, डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी (चिकित्सा अधीक्षक) सहित चिकित्सकगण, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ तथा चिकित्सालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर कायाकल्प सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2023–24 में लोक बन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय को उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था। इस सम्मान समारोह के माध्यम से चिकित्सालय के चिकित्सकगण, नर्सिंग संवर्ग, फार्मेसी स्टाफ, पैरामेडिकल कर्मी, हाउसकीपिंग स्टाफ एवं सुरक्षा कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, सेवा-निष्ठा एवं समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिससे सभी का उत्साहवर्धन हुआ।इसके अतिरिक्त, चिकित्सालय परिसर को अधिक स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न कंपनियों के माध्यम से कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत किए जा रहे सहयोगात्मक कार्यों हेतु इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड के प्रतिनिधि अविनाश शुक्ला को एवं मेदांता की ओर से उनके प्रतिनिधि और संबंधित कंपनियों के समन्वयकों को भी लोक बन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.