मंदिर तोडकर कर लिया अवैध कब्जा, ग्रामीणों में भारी विरोध महिंगवा की घटना
लखनऊ के बख्शी का तालाब में शुक्रवार को एक सौ साल से अधिक प्राचीन मंदिर को तोडकर उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। यह घटना महिंगवा थाना क्षेत्र के ढोंड़ेपुरवा गांव में हुई है। जहां पर आबादी के बीच लगभग सौ साल से अधिक प्राचीन मंदिर को कुछ लोगों ने बृहस्पतिवार को तोड़ दिया।
UTTAR PRADESH
3:25 PM, Jun 27, 2025
Share:


मंदिर तोड़ने में जुटे मजदूर सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब में शुक्रवार को एक सौ साल से अधिक प्राचीन मंदिर को तोडकर उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। यह घटना महिंगवा थाना क्षेत्र के ढोंड़ेपुरवा गांव में हुई है। जहां पर आबादी के बीच लगभग सौ साल से अधिक प्राचीन मंदिर को कुछ लोगों ने बृहस्पतिवार को तोड़ दिया। इतना ही नही मंदिर तक पहुंचने के रास्ते को भी बंदकर वहां पर एक गेट भी लगा दिया गया।
सैकडों ग्रामीणों की अस्था के साथ किया गया खिलवाड़
महिंगवा थाना क्षेत्र के परसहिया पंचायत के गांव ढोड़ेपुरवा में आबादी के बीच सार्वजनिक स्थल पर प्राचीन मंदिर है। नीम के नीचे स्थित इस मंदिर से पूरे गांव की आस्था जुडी हुई है। यहां पर गांव के कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भागवत कथा,भंडारा आदि के आयोजन समय समय पर होते रहते है। लेकिन गांव के एक व्यक्ति जिनके घर के सामने यह मंदिर है। उन्होने पहले इसके चारो तरफ बाउंड्री बनवाई इसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो उन्होने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शान्त किया कि और तर्क दिया कि आवारा जानवर और अराजक तत्वों से मंदिर परिसर को सुरछित करने के लिए वह मंदिर की बाउंड्री बनवा रहे है।
बुधवार की रात तोड़ दिया गया मंदिर
ग्रामीणों का आरोप है कि,बुधवार की रात को मंदिर तोड दिया गया
बृहस्पतिवार की सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई। इसके बाद ग्रामीणों के साथ रामेश्वर ने महिंगवा से लिखित शिकायत किया। इसके बाद पुलिस आयी और कुछ आरोपियों को लेकर थाने गई। लेकिन थाने पर पुलिस का सुर बदल तब बदल गया गया जब कुछ फोन आने लगे। पुलिस ने मंदिर को तोडकर अवैध कब्जा करने के मामले को रफा दफा कर दिया।ग्रामीणों का आरोप है कि जिस आरोपी को पुलिस पकडकर थाने ले गई। उसने पुलिस के सामने यह बयान दिया था कि उसने ग्राम प्रधान परसहिया के कहने पर ही यह मंदिर तोडा है।
एसीपी बीकेटी बोले जांचकर होगी कार्यवाही
बीकेटी एसीपी अमोल मुरकुट ने बताया कि, यह मामला उनकी जानकारी में आया था। यहां पर महिंगवा थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह ने बताया कि दोनेा पक्षों की सहमति से विषय हल हो गया है। मंदिर तोडने पर किसी को कोई एतराज नही है। अगर ग्रामीणों को शिकायत है तो वह जांच करवाकर कार्यवाही करेंगे।
आबादी की जमीन पर बना है मंदिर,राजस्व टीम करेगी जांच
एसडीएम बीकेटी सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि,बृहस्पतिवार को उनके संज्ञान में यह मामला आया था। लेकिन कोई विरोध की बात सामने नही आयी थी। महिंगवा पुलिस से भी उनकी बात हुई थी। लेकिन पुलिस ने यही बताया था कि दोनो पक्ष आपसी सहमति से राजी है। अगर किसी को शिकायत है तो वह राजस्व टीम भेजकर जांच करवाएंगे। मंदिर को तोडकर उसकी जमीन पर कब्जा करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।