लखनऊ में कठौता झील से 40 वर्षीय युवक का शव बरामद,पुलिस ने दो दोस्तो को हिरासत में लिया
लखनऊ के इलाके कठौता झील में शुक्रवार को एक युवक की लाश बरामद हुई। इस मामले को लेकर आस — पास के इलाको में बहुत ही ज्यादा बवाल मचा हुआ। इस तरह 40 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से अफरा — तफरी मची।
UTTAR l PRADESH
6:27 AM, Jun 27, 2025
Share:


कठौता झील से 40 वर्षीय युवक का शव बरामद स्केच — GOOGLE
उत्तर प्रदेश/ लखनऊ के इलाके कठौता झील में शुक्रवार को एक युवक की लाश बरामद हुई। इस मामले को लेकर आस — पास के इलाको में बहुत ही ज्यादा बवाल मचा हुआ। इस तरह 40 वर्षीय मनीष कुमार शुक्ला निवासी गोमती नगर की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से अफरा — तफरी मची हुई है।
चिनहट पुलिस सूचना पाकर मौके पर मौजूद हुई
चिनहट पुलिस ने बताया कि,घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची और गोताखोर की सहायता झील से शव को बाहर निकला गया। घटनास्थल पर लोगो की भीड जमा हो गई ।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने मृतक के दोस्तो को हिरासत मे लिया
मृतक के साथ झील में नहाने उतरे दो दोस्तो को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोस्तो ने बताया कि,वो सब देर रात को झील में नहाने के लिए उतरे थे। अभी फिलहाल दोस्तो से पुलिस पूछताछ कर रही हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।