दबंगो ने युवक को लात-घूंसों और डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा,निगोहां क्षेत्र की घटना
लखनऊ के निगोहां थाने क्षेत्र मे दबंगो को पुलिस का कोई डर नही बचा ही नही है। तभी तो दबंगो ने थाने के बगल मे ही एक युवक को बडी ही बुरी तरह से दौड़ा-दौड़ाकर पीटाई की। इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमे साफ — साफ दिखाई दे रहा है कि,किस तरह दंबगो के द्वारा युवक को लात-घूंसों और डंडों मारा गया है। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि,जब यह घटना हुई तब पुलिस को कानो — कान खबर क्यो नही लगी।
lucknow
4:14 PM, Oct 24, 2025
Share:


दबंगो ने युवक को लात-घूंसों और डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा सौ 0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के निगोहां थाने क्षेत्र मे दबंगो को पुलिस का कोई डर नही बचा ही नही है। तभी तो दबंगो ने थाने के बगल मे ही एक युवक को बडी ही बुरी तरह से दौड़ा-दौड़ाकर पीटाई की। इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमे साफ — साफ दिखाई दे रहा है कि,किस तरह दंबगो के द्वारा युवक को लात-घूंसों और डंडों मारा गया है। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि,जब यह घटना हुई तब पुलिस को कानो — कान खबर क्यो नही लगी। इस मामले को लेकर लोगो के द्वारा कई सवाल उठाए जा रहे है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
पीडित की पहचान संजय रावत के रूप में हुई है। जिसको निगोहां थाने के बगल में दबंगों ने बहुत ही बुरी तरह से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिसका इलाज डाक्टरो के द्वारा किया जा रहा है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। लोगो के द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं कि,जब थाने के बगल में हुई घटना से पुलिस अंजान है तो क्षेत्र मे लोगो की सुरक्षा का क्या होगा। इस मामले ने लोगो के बीच डर का माहौल कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने बचाई पीडित की जान
बताया जा रहा है कि, जब पीडित को दबंगो के द्वारा लात-घूंसों और डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा जा रहा है तब वहां पर स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर युवक को दंबगो से बचाया। जिसके बाद दबंग मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस पहुंची और जांच में जुटी हुई है।

