बड़े भाई ने शराब के नशे में अपने छोटे भाई को कीचड़ में दबाकर उतारा मौत के घाट, रिश्ते का खून !
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के प्रताप पुर गांव से होश उड़ा देने वाली घटना सामने आई है। कलयुग के युग में एक भाई ने ही अपने भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बड़ा भाई रात को शराब के नशे में आया था और अपनी पत्नी को मार रहा था छोटे भाई के विरोध करने पर बड़े भाई ने छोटे भाई को कीचड़ में गिर कर गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना की वजह से चारों ओर हंगामा मचा हुआ है।
kanpur
2:27 PM, Oct 15, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के प्रताप पुर गांव से होश उड़ा देने वाली घटना सामने आई है। कलयुग के युग में एक भाई ने ही अपने भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बड़ा भाई रात को शराब के नशे में आया था और अपनी पत्नी को मार रहा था छोटे भाई के विरोध करने पर बड़े भाई ने छोटे भाई को कीचड़ में गिर कर गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना की वजह से चारों ओर हंगामा मचा हुआ है।
मृतक के पिता ने बताई सारी वारदात
बताया जा रहा है कि आरोपी कुंदन मजदूरी का काम करता है और शराब के नशे में दिन-रात डूबा रहता है। जिसकी वजह से वह अपनी पत्नी को खूब मारता पिता है। छोटे भाई ने जब अपनी भाभी को इस तरह बेदर्दी से मार खाते हुए देखा तब उसने अपने बड़े भाई को रोका। छोटे भाई को क्या पता था कि ,उसने तो अपनी भाभी की जान बचाई लेकिन उसका बड़ा भाई उसकी हत्या कर देगा। जब छोटा भाई सो रहा था तो बड़े भाई ने उसकी चारपाई पलट कर पहले उसकी लाठी डंडों से खूब पीटा उसके बाद उसको सड़क की कीचड़ में उसका से दबाकर उसकी जान से मार डाला।
पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर आरोपी को पकड़ा
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर घटनास्थल पर मौजूद है। पुलिस ने सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घर परिजनों से पूछताछ में जुटी हुई है। आरोपी भाई को पुलिस के द्वारा हिरासत में लेकर जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि, आरोपी भाई पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।