दुनियाभर में 5 सितंबर को फिल्म बागी 4 सिनेमाघरों में हो चुकी रिलीज, क्या तोड पाएगी छावा का रिकॉर्ड
बागी 4 को सिनेमाघरो में 5 सितंबर को रिलीज किया गया था। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। जिन्होंने अपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में अभिनेता के तौर पर टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त हैं। जबकि अभिनेत्रियों के तौर पर सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू हैं। इस फिल्म को लेकर जनता अभी तक फिल्म देख ही रही है।
lcuknow
3:05 PM, Oct 9, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। बागी 4 को सिनेमाघरो में 5 सितंबर को रिलीज किया गया था। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। जिन्होंने अपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में अभिनेता के तौर पर टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त हैं। जबकि अभिनेत्रियों के तौर पर सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू हैं। इस फिल्म को जनता अभी तक फिल्म देख ही रही है। लेकिन जितने लोगो के द्वारा यह फिल्म देखी गई है उनको यह फिल्म बहुत ही ज्यादा पसंद आयी है।
फिल्म के गानो ने जनता का ध्यान अपनी ओर खींचा
जनता के द्वारा फिल्म के गानों में 'ये मेरा हुस्न', 'मरजाना', 'गुजारा', 'बहली सोहनी', 'अकेली लैला', 'तेरा खयाल', 'रोना सिखा दिया' और 'मर जाना' को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। फिल्म मेे एक्शन के साथ लवस्टारी को दिखाया गया है। टाइगर श्रॉफ के फैंस तो जैसे दिवाने हुए जा रहे है। जब से बागी 4 को रिलीज किया गया है तब से सिनेमाघर मेे लोगो की लंबी भीड लगी हुई है।
क्या बनेगी लोगो की पहली पसंद
बागी 4' फ़िल्म का कुल बजट लगभग 80 करोड़ रुपये है। यह बजट फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कन्फर्म किया है। जबकि पहले विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में 200 करोड़ रुपये या 70 करोड़ रुपये जैसे विभिन्न आंकड़े बताए जा रहे थे। अब देखने वाली बात तो यह होगी कि,क्या बागी 4 इस साल की सबसे हिट फिल्म बन पाती है।