वीडियोहोम
Advertisement
बड़ी खबर/न्यूज़/the lamp of the house got extinguished due to the havoc of high speed in lucknow mother could not bear it

लखनऊ में तेज रफ्तार के कहर में बुझ गया घर का चिराग,मां नही कर पाई बर्दास्त

लखनऊ के पीजीआई इलाके में हुए सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत होने की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि,अज्ञात वाहन के द्वारा स्कूटी सवार को पीजीआई गेट के पास जोरदार टक्कर मारी गई। जिसकी वजह से युवक की मौत हो गयी।

lucknow

4:33 PM, Nov 19, 2025

Share:

लखनऊ में तेज रफ्तार के कहर में बुझ गया घर का चिराग,मां नही कर पाई बर्दास्त
logo

SKETCH BY- GOOGLE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।  लखनऊ के पीजीआई इलाके में हुए सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत होने की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि,अज्ञात वाहन के द्वारा स्कूटी सवार को पीजीआई गेट के पास जोरदार टक्कर मारी गई। जिसकी वजह से युवक की मौत हो गयी।सडक हादसो को लेकर यातायात व्यवस्था की लापरवाही सामने आयी है। सडको हादसो को होना तो जैस कि,आम बात हो गयी है। न जाने कितने लोगो को अपनी जान से हाथ — धोना पडता है। लोगो की मौत की उनके परिवार उजड जाते है। लेकिन प्रशासन को कोई फर्क नही पडता है। जिम्मेदार बैठकर आराम से खाते—पीते रहते है। वही दूसरी उनके द्वारा जिम्मेदारी नही निभाना की वजह से लोगो की मौत हो रही है।

हादसे मे युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

बताया जा रहा है कि,मंगलवार की रात 10:30 बजे युवक के साथ सडक हादसा हुआ। जिसमे युवक बहुत ही गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको लेकर रहगीरो के द्वारा 112 पर कॉल करके पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौकेे पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। पुलिस ने युवक की हालत को देखते हुए उसे जल्द से जल्द अस्पताल मे भर्ती करवाया। लेकिन डाक्टरो के द्वारा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने शव को ​कब्जे में लेकर उसके परिवार वालो को उसकी मौत की सूचना दी।

पुलिस की जाचं के दौरान मृतक की पहचान 26 वर्षीय सौरभ सिंह रायबरेली स्थित गदागंज पूरे ठकुराइन के रहने वाले के रूप मे हुई है। बताया जा रहा है कि,युवक मंगलवार को लखनऊ अपने किसी काम से स्कूटी से आया था और रात 10:30 बजे घर वापस जाते समय पीजीआई गेट के पास किसी अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मार दी गई। परिवार को जब इस घटना की सूचना मिली। तब उनके पैरो के नीचे से जमीन हट गयी। इस घटना को लेकर पूरे परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। सभी सदस्यो को रो — रोकर हाल बुरा हो गया है।

परिवार मे मचा कोहराम

मृतक के परिवार में मां अनीता एक बहन की हैं जिसकी शादी हो चुकी है। वही दूसरी ओर मालूम है कि,उसके पिता वीरेंद्र सिह की पांच साल पहले मौत हो चुकी है।दिलो को तोडने वाली बात तो यह है कि,युवक अपने परिवार का इकलौते बेटे था। जिसकी की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। युवक की मां ने जब बेटे की मौत की खबर सुनी तो वो यह सब बर्दास्त नही कर पायरी और तुरंत मौके पर ही बेहोश हो गई। जिस मां का इकलौता बेटा दुनिया छोड कर चला जाएगा। उस मां कि,आखिर क्या ही हालत होगी। सेाचकर भी आंखो मे आंसू की नदियां बहने लगती होगी कि,मां को इकलौता बेटा उसके जीने का सहारा अब इस दुनिया मे नही रहा है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.