हैवानियत की हदें हुई पार नाबालिक से कई महीना तक जबरन दुष्कर्म, यूपी के बदायूं की घटना
बदायूं के बिसौली कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने लोगों के बीच हड़कंप मचा कर रख दियाहै। जिस किसी ने भी इस मामले को लेकर सुना है उसके तो पैरों तले से जमीन ही खींच गई है। कलयुग के युग में रावण की कमी नहीं है। ऐसा ही एक मामला सामने आए हैं जहां पर नवी की छात्रा से महीना तक दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया।
bandaua
12:15 AM, Nov 18, 2025
Share:


Photo By - Google
उत्तर प्रदेश। बदायूं के बिसौली कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने लोगों के बीच हड़कंप मचा कर रख दियाहै। जिस किसी ने भी इस मामले को लेकर सुना है उसके तो पैरों तले से जमीन ही खींच गई है। कलयुग के युग में रावण की कमी नहीं है। ऐसा ही एक मामला सामने आए हैं जहां पर नवी की छात्रा से महीना तक दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया।
पिता ने बताई आप बीती - दारा कर बच्ची से करता रहा दुष्कर्म
पीड़िता के पिता ने बताया है कि उनकी 14 वर्षी मासूम बच्ची जो कि अभी सिर्फ कक्षा नवी में पढ़ने वाली छात्रा है। उसको पड़ोस में रहने वाले युवक सोमवीर कई महीनो तक ब्लैकमेल करके उसके साथ हैवानियत की है। सूत्र के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी ने छात्र का अश्लील वीडियो बनाया उसके बाद उसने छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने किसी को भी इस मामले के बारे में बताया तो वह उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा जिसकी वजह से छात्र कई महीनो तक शारीरिक शोषण सहती रही।
गर्भवती होने के बाद परिजनों को हुई खबर
बताया जा रहा है कि जब पीड़िता 5 महीने की गर्भवती हो गई तब वह बहुत ही अकेली और दुखी रहने लगी। वह बिल्कुल ही हरि हुई और असहाय खुद को महसूस करती हुई अपने घरों के कोने में पड़े होकर दिनभर बस रोती हुई या तो मासूम बैठी रहती है। इस हालत को देखकर घर वालों को उसके साथ हुए मामले के बारे में जानकारी हुई कि,उनकी उनकी बेटी के साथ दरिंदगी की गई है।
पीड़ित परिवार कर रहा न्याया मांग
पीड़ित परिवार ने हैवानियत के मामले को लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई लेकिन उनके द्वारा इंसाफ की मांग को लेकर मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। इसी दौरान आरोपी ने अपनी बिरादरी के लोगों को बुलाकर इकट्ठा कर लिया जहां पर पंचायत के द्वारा फैसला सुनाया गया कि, पीड़िता का गर्भपात कराकर उसकी शादी आरोपी का परिवार अच्छी जगह करेगा। पंचायत के द्वारा फैसला सुनाने के बाद विविधता का गरबा कर दिया गया। इतना ही नहीं बल्कि हैवानियत की हदों को पार करते हुए नवी की कक्षा में पढ़ने वाली की शादी 40 वर्षी युवक से तय कर दी गई। जिस पर परिवार के लोगों के द्वारा विरोध जताया गया और एसएसपी को शिकायती पत्र लिखकर इंसाफ की मांग करते हुए पूरे घटना के बारे में अवगत कराया गया। इसके बाद कानून के द्वारा पीड़ित के साथ हुई घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया।

