बदमाशों ने शराब की दुकान का शटर तोडा,शराब बिक्री 32 हजार नकदी चोरी
लखनऊ के महिंगवा इलाके में सिंहपुर से धिनोहरी जाने वाली पुलिया के पास स्थित देशी शराब की दुकान में बुधवार—बृहस्पतिवार की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि यहां दुकान का शटर उठाकर चोरों ने 32 हजार रुपए की नकदी जो कि आठ पेटी शराब बिक्री रखी थी चोरी कर लिया।
UTTAR PRADESH
3:18 PM, Jul 10, 2025
Share:


सिहंपुर स्थित शराब की दुकान पर चोरी के मामले में जांच करती पुलिस सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के महिंगवा इलाके में सिंहपुर से धिनोहरी जाने वाली पुलिया के पास स्थित देशी शराब की दुकान में बुधवार—बृहस्पतिवार की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि यहां दुकान का शटर उठाकर चोरों ने 32 हजार रुपए की नकदी जो कि आठ पेटी शराब बिक्री रखी थी चोरी कर लिया।
शराब की दुकान के सीसीटीवी में रिकार्डिग नदारद
महिंगवा थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह ने बताया कि,पुलिस टीम ने जांच किया है। वहां पर दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में रात की रिकार्डिग नदारद है। दुकानदार दुकान की छत पर सो रहा था। नीचे शटर तोडे जाने की आवाज को सुन नही सका। चोरी का प्रयास किया गया है।लेकिन सफलता नही मिल सकी है।
दो दिन पहले पैसे को लेकर दुकानदार से हुआ था विवाद
पुलिस की पूछतांछ में पता चला है कि दो दिन पहले शराब दुकानदार और एक ग्राहक के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस चोरी की घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। आसपास के ग्रामीणों से भी इस घटना को लेकर पुलिस ने पूछतांछ किया है।