कातिल ने प्रदीप को शराब पिलाकर मारी कई गोलियां,लखनऊ के बीकेटी में आउटर रिंग रोड़ किनारे हुई हत्या
लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना से पांच सौ मीटर की दूरी पर आउटर रिंग रोड़ किनारे शनिवार की रात एक 25 वर्षीय युवक प्रदीप गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने से पहले हत्यारे ने प्रदीप के साथ बैठकर शराब पिया और फिर गोली मारने के बाद प्रदीप की बाइक को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक प्रदीप की पत्नी चांदनी की शिकायत पर अज्ञात हत्यारे पर केस दर्ज किया है।
lucknow
6:15 PM, Oct 26, 2025
Share:


पति प्रदीप गौतम के शव को देख दहाड़ मारकर रो पड़ी पत्नी चांदनी सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना से पांच सौ मीटर की दूरी पर आउटर रिंग रोड़ किनारे शनिवार की रात एक 25 वर्षीय युवक प्रदीप गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने से पहले हत्यारे ने प्रदीप के साथ बैठकर शराब पिया और फिर गोली मारने के बाद प्रदीप की बाइक को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक प्रदीप की पत्नी चांदनी की शिकायत पर अज्ञात हत्यारे पर केस दर्ज किया है।
परिजनों को कार्यवाही का आस्वासन देकर समझाते अतरिक्त प्रभारी निरीक्षक कैलाश दुबे सौ0 RExभारत
घटना स्थल पर शराब,खाली गिलास और नमकीन व पानी की बोतल
पुलिस और एफएसएल टीम को मामपुर बाना गांव के पास आउटर रिंग रोड़ की सर्विस लेन की पटरी पर मृतक प्रदीप के खून से लथपथ शव के पास ही शराब के पाउच,गिलास,नमकीन के पैकेट और पानी की बोतल पड़ी मिली है। जिसे जांच के लिए कब्जे में लिया गया। मृतक के पास उसका पर्स,मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है।लेकिन मृतक की स्पेलेण्डर बाइक नही मिली है।
पोस्टमार्टम के बाद प्रदीप के शव को घर तक पहुचाने के लिए अस्ती क्रासिंग पर तैनात पुलिस टीम सौ0 RExभारत
पुलिस की तीन टीमों दिया दबिश,सात संदिग्ध से पूछताछ जारी
डीसीपी नार्थ गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया है कि,पुलिस की तीन टीमें इस हत्या की घटना का खुलासा करने के लिए लगी हुई है। मृतक के मोबाइल नम्बर का सर्विलांश सेल प्रयोग कर रही है। एडीसीपी नार्थ अमोल मुरकुट और एसीपी बीकेटी ज्ञानेन्द्र सिंह भी क्राइम ब्रान्च के साथ हत्यारों की तलाश में जुटे हुए है। पुलिस ने अबतक छह संदिग्धों को पूछतांछ के लिए हिरासत में लिया है। पूछतांछ और जांच पड़ताल जारी है।\
मृतक के परिवार के घर पहुंचे बीकेटी नगर पंचायत चेयरमैन गणेश रावत सौ0 RExभारत
मृतक के नजदीकियों पर अटकी जांच
मृतक की पत्नी चांदनी ने पुलिस को बताया कि,उसके पति लखनऊ लाइन के अंदर कचरे से खाद बनाने के प्लांट में सविदा पर काम करते थे। सप्ताह में एक दो बार ही गांव मामपुर आते थे। शनिवार को वह पुलिस लाइन से मामपुर के लिए बाइक से निकले थे।लेकिन घर नही आए बल्कि किसी के साथ गांव से पांच सौ मीटर दूरी पर स्थित आउटर रिंग रोड़ किनारे बैठकर शराब पीने लगे। यहीं पर किसी ने उनको गोलीमार कर हत्या कर दिया।
शव घर आने पर राते बिलखते परिजन और रिश्तेदार सौ0 RExभारत
शराब के नशे में धुत करने के बाद,मारी कई गोलियां
रविवार को मृतक प्रदीप गौतम के शव का पोस्टमार्टम किया गया। जहां पर मृतक के शरीर में एक से अधिक गोलियां निकाली गई है। एक गोली उसकी कनपटी पर सटाकर मारी गई। जबकि शरीर के अन्य हिस्से से भी गोली निकाली गई है।इसके बाद उसके शव का मामपुर गांव लाया गया जहां पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
फाइल फोटो ,मृतक प्रदीप गौतम सौ0 RExभारत
प्रदीप परिवार में छोड़ गया दो छोटी बेटियां पत्नी और मां—बाप
मामपुर बाना निवासी प्रदीप गौतम की शादी साल 2020 में कठवारा गांव के रहने वाले राकेश गौतम की बेटी चांदनी से हुई थी। उसके परिवार में दो छोटी बोटियां इशिका और आवंतिका पत्नी चांदनी पिता मंगल प्रसाद और मां है।घटना की सूचना पर चांदनी का भाई हिमांशु मौके पर पहुंचा। पुलिस प्रदीप को लेकर राम सागर मिश्र हास्प्टिल जा रही थी।हास्प्टिल में डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

