देशभर में कोविड के मरीजो की संख्या बढी ,स्वास्थ विभाग ने लोगो को किया सावधान !
देशभर में कोविड के बढते मामलो के बीच स्वास्थ विभाग ने चिंता जातते हुए लोगो को खुद को सुरक्षित रखने की सलाह दी है। कई प्रदेश में कोविड अपने पैर अधिकतम जमा चुका हैं। जिसकी वजह से अस्पतालो मे कोविड के मरीजो का आना जारी है। देशभर में बढते कोविड के केस पर लोगो के बीच यह विषय चिंता का बना हुआ है।
UTTAR PRADESH
10:39 AM, Jul 7, 2025
Share:


SKETCH COVID— BY GOOGLE
उत्तर प्रदेश।देशभर में कोविड के बढते मामलो के बीच स्वास्थ विभाग ने चिंता जातते हुए लोगो को खुद को सुरक्षित रखने की सलाह दी है। कई प्रदेश में कोविड अपने पैर अधिकतम जमा चुका हैं। जिसकी वजह से अस्पतालो मे कोविड के मरीजो का आना जारी है। देशभर में बढते कोविड के केस पर लोगो के बीच यह विषय चिंता का बना हुआ है।
कोविड के बढते जा रहे केस पर लोगो को किया जा रहा सावधान
स्वास्थ विभाग ने बताया है कि,कोविड के केस अचानक से बढते जा रहे है। जिस पर चिंता जताते हुए लोगो को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। कोविड ने फिर से देश में अपना कोहराम मचाना चालू कर दिया है।कोविड के बढते जा रहे मामलो के बीच लोगो के द्वारा खुद के स्वास्थ को लेकर काफी ज्यादा चिंता जताई जा रही है।
बढते मामलो पर मचा कोहराम
देशभर में कोविड ने फिर से लोगो को दहशत के मौहाल में डाल दिया है। जिसकी वजह से लोगो के बीच कोविड के कारण बवाल मचा हुआ है। अगर इस बार कोविड ने अपना टंडवा किया तो देश में इस बार बहुत ही तबाही मचेगी।डाक्टरो के द्वारा कोविड से सुरक्षित रहने के लिए कई प्रकार की सलाह दी जा रही है। क्योकि,जितना हो सके लोग कोविड से बचकर रह सके।
लक्षण होने पर डरे नही जांच जरूर करवाए
कोविड ने लोगो के मन में इतना डर बनाकर रखा है कि,कोविड के लक्षण होने पर लोग डर की वजह से अस्पताल में कोविड की जांच के लिए नही जाते है। जिससे कोविड अपना कहर और भी ज्यादा बरसा रहा है। लेकिन लोगो को सलाह दी जा रही है। अगर किसी को खांसी,जुखाम,सांस लेने में दिक्कत,बुखार और अन्य परेशानियां होती है तो जरूर जांच करवाए।
डाक्टरो के द्वारा बचाव के लिए सलाह दी गई
लोगो को स्वास्थ विभाग के द्वारा कोविड से खुद को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई जैसे— बीमार इंसान से दूरी, अस्पताल में जाए तो मास्क का प्रयोग जरूर करना चहिए,हल्की खांसी,बुखार होने पर तुरंत ही डाक्टरो की सलाह पर इलाज जरूरी है। इन सब तरीको को अपनाने से कोविड के होने की आशंका कम होती हैं।