प्रदेश सरकार को 17.51 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाला सुल्तानपुर में पकड़ा गया
लखनऊ। उप्र राजकीय निर्माण निगम में कूट रचित बिल बाउचर लगाकर प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले राजमणि वर्मा को आर्थिक अपराध संगठन ने सुल्तानपुर से पकड़ा है।आरोपी ने बहराइच जनपद में राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के दौरान उप्र राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों की मिली भगत से फर्जी बिल और बाउचर बनाकर 17.51 करोड़ रुपए का भुगतान करवाया।
lucknow
3:53 PM, Oct 12, 2025
Share:


प्रदेश सरकार को 17.51 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाला राजमणि वर्मा पकड़ा गया लाल घेरे में सौ0RExभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ। उप्र राजकीय निर्माण निगम में कूट रचित बिल बाउचर लगाकर प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले राजमणि वर्मा को आर्थिक अपराध संगठन ने सुल्तानपुर से पकड़ा है।आरोपी ने बहराइच जनपद में राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के दौरान उप्र राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों की मिली भगत से फर्जी बिल और बाउचर बनाकर 17.51 करोड़ रुपए का भुगतान करवाया।
प्रो0 कमला ट्रेडर्स् के मालिक ने राजमणि वर्मा ने बुना जाल
आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ,उ०प्र० (EOW) के सेक्टर एसआईटी ने सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र मगरावां स्थित पेट्रोल पम्प में बड़ी सफलता हासिल की है। यहां राजकीय मेडिकल कालेज,बहराइच के निर्माण अवधि के बीच में ही प्रो० कमला ट्रेडर्स के मालिक राजमणि वर्मा ग्राम विजेथुआ.थाना कादीपुर,जनपद सुल्तानपुर को गिरफतार किया है।
उप्र राजकीय निर्माण निगम के कई अधिकारी के सहयोग से पास होते गए फर्जी बिल
फर्जी बिल और बाउचर बनाकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने के इस मामले की जांच कर रहा आर्थिक अपराण अनुसंधान संगठन ने इस मामले में उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम लि० के अधिकारियों की मिली भगत भी इसमें पायी है। जिनके सहयोग से राजमणि वर्मा ने फर्जी बिल बाउचर बनाकर सरकारी धन का गबन किया।
नकली बिल बाउचर असली की तरह से पास करवाए गए
राजमणि वर्मा ने कैश बाउचर इत्यादि छल पूर्वक कूट रचना करके फर्जी व अवैध रूप से विभिन्न तिथियों में तैयार किया। इसके बाद तैयार किए गए कूटर रचित बिल एवं फर्जी दस्तावेजों/अभिलेखों को असल के रूप में उपयोग किया गया। इस प्रकार कूट रचित बिल बाउचर के जरिए छल तथा धोखाधड़ी करके लगभग 17.51 करोड़ का उत्तर प्रदेश सरकार को नुकसान पहुंचाया।