लखनऊ में सीतापुर हाइवे किनारे स्थित हनुमान मंदिर में घुसकर पुजारी की पिटाई सिर फटा
लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना से कुछ दूर हाइवे किनारे स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में घुसकर कुछ लोगों ने शाम लगभग साढे पांच बजे पुजारी की लाठी डंडों से पिटाई कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ।
UTTAR PRADESH
4:51 PM, Jul 1, 2025
Share:


पुजारी के खिलाफ बीकेटी थाने में हंगामा करती महिला व मारपीट में घायल पुजारी रोहितनाथ सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना से कुछ दूर हाइवे किनारे स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में घुसकर कुछ लोगों ने शाम लगभग साढे पांच बजे पुजारी की लाठी डंडों से पिटाई कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ।लेकिन तबतक आरोपी फरार हो चुके थे।घायल पुजारी को रोहितनाथ को हास्प्टिल में भर्ती करवाया गया है।
मंदिर में घुसकर पुजारी को पीटा सिर फटा
एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट ने बताया कि,पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हनुमान मंदिर में घुसकर पुजारी को पीट रहे है। पुलिस मौके पर गई थी। लेकिन वहां पर कोई नही मिला था। पुजारी की तरफ से कालीचरण व उनके बेटे सहित लगभग 20 लोगों पर मंदिर में घुसकर मारपीट करने की शिकायत दी गई है।
बीकेटी थाने पर जाकर रोहितनाथ को हटाने को लेकर हंगामा
जबकि लगभग 40 महिलाओं ने बीकेटी थाने पर जाकर रोहितनाथ को हटाने को लेकर हंगामा किया है। महिलाओं ने रोहितनाथ पर कई गम्भीर आरोप लगाए है।जबकि दूसरी तरफ एसीपी के निर्देश पर एसआई रनबीर सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया है कि पुजारी रोहित नाथ के खिलाफ ग्रामीणों का काफी विरोध है। रोहित नाथ का रवैया ठीक नही है। ग्रामीण उनको हटाने की मांग कर रहे है।