मॉरीशस के प्रधानमंत्री आज अयोध्या दौरे पर, आज 11 बजे महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पहुंचेंगे
अयोध्या मे मॉरीशस के प्रधानमंत्री शुक्रवार 11 बजे महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी उनका पारंपरिक शैली में करेंगे।प्रयागराज-लखनऊ हाईवे के रास्ते राम मंदिर जाएंगे। राम मंदिर में नवीन चंद्र राम गुलाम डेढ़ घंटे रुकेंगे। इसके अलावा, मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन, प्रगति की जानकारी लेंगे।
ayodhya
11:18 AM, Sep 12, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। अयोध्या मे मॉरीशस के प्रधानमंत्री शुक्रवार 11 बजे महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी उनका पारंपरिक शैली में करेंगे।प्रयागराज-लखनऊ हाईवे के रास्ते राम मंदिर जाएंगे। राम मंदिर में नवीन चंद्र राम गुलाम डेढ़ घंटे रुकेंगे। इसके अलावा, मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन, प्रगति की जानकारी लेंगे। जटायु, अंगद टीले पर शिव मूर्ति का जलाभिषेक करेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आने की वजह से योगी सरकार के द्वारा सुरक्षा एजेंसियां एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक अलर्ट किया गया है। सुरक्षा बलो के द्वारा कडी सख्ती से निगरानी की जा रही है। ताकि,किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत न हो सके। आयोध्या के दौरे के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री गुलाम 12:30 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम वाराणसी दौरे के तीसरे दिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम वाराणसी दौरे के तीसरे दिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सपत्नी विधिवत दर्शन पूजन कर अभिभूत हुए। दर्शन पूजन के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना प्रमुख रूप से मौजूद रहे।