ठाकुरगंज क्षेत्र में मेला आए युवक की बाइक चोर लेकर फरार,पुलिस ने नही दर्ज किया मुकादमा
लखनऊ के ठाकुरगंज थान क्षेत्र मे चोरी के बढते मामलो को लेकर पुलिस की बहुत ही बडी लापरवाही सामने आयी है। बताया जा रहा है कि,मेला के लिए गए सुजीत कुमार की बाइक चोरी हुई थी। जिसको लेकर पीडित ने थाने जाकर शिकायत की थी। लेकिन पुलिस के द्वारा इस मामले को लेकर कोई भी एक्शन नही लिया। पीडित के द्वारा मुकादमा दर्ज कराने के लिए कहा गयय,मगर पुलिस चोरी की घटना को लेकर मुकादमा भी नही दर्ज कर रही है।
lucknow
6:17 PM, Nov 10, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के ठाकुरगंज थान क्षेत्र मे चोरी के बढते मामलो को लेकर पुलिस की बहुत ही बडी लापरवाही सामने आयी है। बताया जा रहा है कि,मेला के लिए गए सुजीत कुमार की बाइक चोरी हुई थी। जिसको लेकर पीडित ने थाने जाकर शिकायत की थी। लेकिन पुलिस के द्वारा इस मामले को लेकर कोई भी एक्शन नही लिया। पीडित के द्वारा मुकादमा दर्ज कराने के लिए कहा गयय,मगर पुलिस चोरी की घटना को लेकर मुकादमा भी नही दर्ज कर रही है। लगता है कि,पुलिस को भी चोरो से डर लगने लगा है। तभी तो पुलिस चोरो के खिलाफ कार्यवाही करने से पहले सौ बार सोचती है।
मेला देखकर लौटा तब बाइक हो चुकी थी चेारी
बताया जा रहा है कि,सुजीत कुमार पांच नवंबर को मेला देखने के लिए गए हुए थे। शाम लगभग 6:40 बजे पर उन्होने ने अपनी बाइक को खडा कर दिया। लेकिन जब वो मेला देखने के बाद करीब 7:20 बजे वापस लौटने के लिए अपनी बाइक के पास पहुंचे तब उनकी बाइक वहा पर नही दिखी जिसके बाद उन्होने अपनी बाइक को आस — पास के इलाको मे खोजा मगर बाइक नही मिली। जिसके बाद पीडित ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को चोरी की घटना के बारे मे सारी सूचना दी।
न्याय के लिए दर दर भटक रहा पीड़ित
पीडित ने बताया कि,पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने उसके साथ बाइक को खोजने का काफी ज्यादा प्रयास किया। मगर उसकी बाइक को खोजने मे सभी असफल रहे। जिसके बाद पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही नही हुई। बाइक चोरी हुए कई दिन हो चुके है मगर मुकादमा दर्ज नही किया गया। पीडित न्याय के लिए दर — दर भटक रहा है। लेकिन पुलिस अपने कानो मे रुई लगाकर बैठी हुई है। सेाचने वाली बात है कि,आखिर पीड़ितों का मुकदमा पुलिस क्यों नहीं दर्ज कर रही है।

