लखनऊ के चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर का पर्यटन विभाग 1.88 करोड़ रुपए में कराया सौदर्यीकरण —रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
खनऊ के सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहा कि यह हमारी विरासत, संस्कृति एवं संस्कार का संरक्षण है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर के जीर्णाेद्धार एवं अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 1.88 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की गई है। राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने विभिन्न निर्माण कार्य संपन्न कराए हैं। लखनऊ के चौक वार्ड में स्थित बड़ी काली जी मंदिर एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। यह मंदिर धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। खासकर नवरात्रों के दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रृद्धालु देवी काली की पूजा करने उमड़ते हैं। इस मंदिर का इतिहास बहुत प्राचीन है। मंदिर की स्थापना 2400 साल पहले आदि गुरु शंकराचार्य ने की थी। वह मंदिर जीर्णोद्वारा लोकार्पण के मौके पर बोल रहे थे।
UTTAR PRADESH
2:23 PM, Jul 12, 2025
Share:


लखनऊ के चौक स्थित बडी काली मंदिर के जीर्णोद्वार के मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सौ0 उप्र सूचना
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहा कि यह हमारी विरासत, संस्कृति एवं संस्कार का संरक्षण है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर के जीर्णाेद्धार एवं अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 1.88 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की गई है। राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने विभिन्न निर्माण कार्य संपन्न कराए हैं। लखनऊ के चौक वार्ड में स्थित बड़ी काली जी मंदिर एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। यह मंदिर धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। खासकर नवरात्रों के दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रृद्धालु देवी काली की पूजा करने उमड़ते हैं। इस मंदिर का इतिहास बहुत प्राचीन है। मंदिर की स्थापना 2400 साल पहले आदि गुरु शंकराचार्य ने की थी। वह मंदिर जीर्णोद्वारा लोकार्पण के मौके पर बोल रहे थे।
कुंड में एकत्र जल से देवी काली का किया जाता है अभिषेक
प्राचीन मंदिर से जुड़ी मान्यता के अनुसार, यहां एक कुंड में एकत्र जल से देवी काली का अभिषेक किया जाता है।इस जल से स्नान करने से रोगों से मुक्ति मिलती है। यही आस्था हर वर्ष नवरात्रि के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं को यहां खींच लाती है। साल भर में लगभग एक लाख पर्यटक एवं श्रद्धालु इस पावन स्थल पर देवी के दर्शन हेतु पहुंचते हैं। पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की है। यह धार्मिक स्थल न केवल आध्यात्मिक विश्वास का केंद्र है, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी नया आयाम दे रहा है।
चौक क्षेत्र में स्थित बड़ी काली जी मंदिर का जीर्णाेद्धार,हमारी सरकार की प्रतिबद्धता—जयवीर सिंह
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, लखनऊ के ऐतिहासिक चौक क्षेत्र में स्थित बड़ी काली जी मंदिर का जीर्णाेद्धार, हमारी सरकार की सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और हमारी समृद्ध ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक है।पर्यटन विभाग द्वारा संबंधित परियोजना स्थल पर व्यापक विकास कार्य कराए गए हैं, जिससे पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं।
मंदिर जीर्णोद्वार से पर्यटकों की संख्या बढी—उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
विभाग द्वारा कराए गए प्रमुख कार्यों में पार्किंग निर्माण, यात्री हाल तथा यात्री प्रसाधन का निर्माण, यात्री हाल में लिफ्ट की स्थापना तथा पांच प्रसाधन युक्त कमरों का निर्माण शामिल है। इन पर्यटन विकास कार्यों के चलते पर्यटकों की संख्या में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यह वृद्धि दर्शाती है कि बेहतर बुनियादी सुविधाएं पर्यटकों को आकर्षित करने में प्रभावी सिद्ध हो रही हैं। इस मौेके पर लखनऊ मेंयर सुषमा खरवाल साधु-संत, मंदिर के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।