चौकीदार को बांधकर कमरें में डाला सोलर पैनल और बैटरी खोल ले गए बदमाश,लखनऊ के इटौंजा की घटना
लखनऊ के इटौंजा इलाके में बुधवार की रात मुन्नूपुरवा गांव में स्थित निर्माणाधीन पानी की पहरेदारी कर रहे चौकीदार शिवकुमार यादव बृहस्पतिवार की सुबह टंकी पर एक कमरें में बंधक पाए गए। ग्रामीणों ने उनको खोलकर बाहर निकाला । पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पीडित चौकीदार को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है।
UTTAR PRADESH
12:52 PM, Jun 26, 2025
Share:


घायल चौकीदार को इलाज के लिए एम्बुलेंस से हास्प्टिल ले जाते परिजन सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इटौंजा इलाके में बुधवार की रात मुन्नूपुरवा गांव में स्थित निर्माणाधीन पानी की पहरेदारी कर रहे चौकीदार शिवकुमार यादव बृहस्पतिवार की सुबह टंकी पर एक कमरें में बंधक पाए गए। ग्रामीणों ने उनको खोलकर बाहर निकाला । पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पीडित चौकीदार को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है।
पानी की टंकी से 21 सोलर पैनल और 5 बैटरी ले उडे बदमाश
इटौंजा पुलिस को दी गई शिकायत में शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि बदमाश 21 सोलर पैनल और 5 खोलकर फरार हो गए। इसके पहले उसने बदमाशों की हरकत का विरोध किया। इसकी वजह से बदमाशों ने उसकी पिटाई करके हाथपैर बांधकर कमरे के आंदर बंद कर दिया। इसके बाद बाहर से दरवाजे की कुंडी बंद कर फरार हो गए।
महिला ने टंकी पर कमरे में सुनी किसी की आवाज
मुन्नूपुरवा गांव रहने वाले विनोद को पानी की टंकी के कमरे से किसी के कराहने की आवाज आयी तो उसने बाकी ग्रामीणों को बताया। इसके बाद ग्रामीणों मौके पर पहुचकर पुलिस को सूचित किया और शिव कुमार यादव को कमरे से बाहर निकाला। उसके शरीर पर काफी चोट के निशान पाए गए।
पुलिस ने घायल चौकीदार को भेजा इटौंजा सीएचसी
इटौजा सीएससी से उसे राम सागर मिश्र हॉस्पिटल और फिर वहां से ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया है। जहा पर उसका इलाज किया जा रहा है। पीडित चौकीदार का आरोप है कि उसने बदमाशों में एक युवक की पहचान कर लिया हैं। यह अलराइलपुर का रहने वाला युवक है।