Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/the watchman was tied and the miscreants of the crooks opened the solar panel and the battery the incident of itounja of lucknow 20250626 486

चौकीदार को बांधकर कमरें में डाला सोलर पैनल और बैटरी खोल ले गए बदमाश,लखनऊ के इटौंजा की घटना

लखनऊ के इटौंजा इलाके में बुधवार की रात मुन्नूपुरवा गांव में स्थित निर्माणाधीन पानी की पहरेदारी कर रहे चौकीदार शिवकुमार यादव बृहस्पतिवार की सुबह टंकी पर एक कमरें में बंधक पाए गए। ग्रामीणों ने उनको खोलकर बाहर निकाला । पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पीडित चौकीदार को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है।

UTTAR PRADESH

12:52 PM, Jun 26, 2025

Share:

चौकीदार को बांधकर कमरें में डाला सोलर पैनल और बैटरी खोल ले गए बदमाश,लखनऊ के इटौंजा की घटना
logo

घायल चौकीदार को इलाज के लिए एम्बुलेंस से हास्प्टिल ले जाते परिजन सौ0 RExभारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इटौंजा इलाके में बुधवार की रात मुन्नूपुरवा गांव में स्थित निर्माणाधीन पानी की पहरेदारी कर रहे चौकीदार शिवकुमार यादव बृहस्पतिवार की सुबह टंकी पर एक कमरें में बंधक पाए गए। ग्रामीणों ने उनको खोलकर बाहर निकाला । पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पीडित चौकीदार को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है।

पानी की टंकी से 21 सोलर पैनल और 5 बैटरी ले उडे बदमाश

इटौंजा पुलिस को दी गई शिकायत में शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि बदमाश 21 सोलर पैनल और 5 खोलकर फरार हो गए। इसके पहले उसने बदमाशों की हरकत का विरोध किया। इसकी वजह से बदमाशों ने उसकी पिटाई करके हाथपैर बांधकर कमरे के आंदर बंद कर दिया। इसके बाद बाहर से दरवाजे की कुंडी बंद कर फरार हो गए।

महिला ने टंकी पर कमरे में सुनी किसी की आवाज

मुन्नूपुरवा गांव रहने वाले विनोद को पानी की टंकी के कमरे से किसी के कराहने की आवाज आयी तो उसने बाकी ग्रामीणों को बताया। इसके बाद ग्रामीणों मौके पर पहुचकर पुलिस को सूचित किया और शिव कुमार यादव को कमरे से बाहर निकाला। उसके शरीर पर काफी चोट के निशान पाए गए।

पुलिस ने घायल चौकीदार को भेजा इटौंजा सीएचसी

इटौजा सीएससी से उसे राम सागर मिश्र हॉस्पिटल और फिर वहां से ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया है। जहा पर उसका इलाज किया जा रहा है। पीडित चौकीदार का आरोप है कि उसने बदमाशों में एक युवक की पहचान कर लिया हैं। यह अलराइलपुर का रहने वाला युवक है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.