कुदरत की मार पडी ऐसी की एक रात में उजड गई सारी दुनिया... ढह गया कच्चा मकान
बीकेटी के ग्राम पंचायत चंदनापुर में मूसलाधार बारिश के कहर की वजह से लोगो की जान पर बन आई हैं। यहां पर भारी बारिश की वजह से एक कच्चा घर पूरी तरह ढह गया है। घर के अंदर जितना भी सामन रखा था वो सब उसी के निचे तब गया है। जिसकी वजह से पूरे इलाके में डर का माहौल हो रखा है। लोगो का कहना है कि,कुदरत के कहर से हर ओर तबाही मची हुई। जिसकी वजह कभी भी कुछ भी हो सकता है।
uttar pradesh
3:19 PM, Aug 14, 2025
Share:


एक कच्चा घर पूरी तरह ढह गया सौ0 - REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ।बीकेटी के ग्राम पंचायत चंदनापुर में मूसलाधार बारिश के कहर की वजह से लोगो की जान पर बन आई हैं। यहां पर भारी बारिश की वजह से एक कच्चा घर पूरी तरह ढह गया है। घर के अंदर जितना भी सामन रखा था वो सब उसी के निचे तब गया है। जिसकी वजह से पूरे इलाके में डर का माहौल हो रखा है। लोगो का कहना है कि,कुदरत के कहर से हर ओर तबाही मची हुई। जिसकी वजह कभी भी कुछ भी हो सकता है। भारी बारिश के चलते लोगो को दुनिया उजड रही है।
जब ढह रहा था घर तब बडी ही मुश्किल से जान बचाई
पीडित परिवार में मौजूद निर्मल सिंह, पत्नी रूबी सिंह और दो बच्चे बाल-बाल बचे है। जिनका घर भारी बारिश की वजह से ढह गया हैं। उनका कहना है कि,जब उनका घर गिरने लगा तब वो जल्दी से अपनी जान बचाकर अपने बच्चो के साथ बाहर निकले और खुद को सुरक्षित किया। मगर अब उनका क्या होगा। उनके घर में रखा हुआ सारा समान नष्ट हो गया है। उनके पास न ही अब घर और न ही गुजारा करना का कोई भी दूसरा रास्ता बचा हैं।
पीडित परिवार ने की सरकार से मदद की अपील
घटना के बाद परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि,उनका सारा आशियाना पूरी तरह जमीन में मिला हुआ है। उनके पास न तो पैसे है। न तो कोई भी समान बचा हुआ हैं। उनके दो छोटे बच्चे है। उनका पालन पोषण वो कैसे करेंगे। उनकी तो एक पल में ही सारी दुनिया बदल गई है। इस हादसे के बाद गांव के अंदर अफरा-तफरी का माहौल है।