काकोरी कोतवाली घूरघूरी तालाब चौकी अंतर्गत सकरा गांव में पप्पू शर्मा के घर में चोरी
लखनऊ के काकोरी कोतवाली घूरघूरी तालाब चौकी अंतर्गत सकरा गांव में चोरी की बढती वारदातो के दौरान चोरो ने पप्पू शर्मा के घर में दिवाल फांद कर चोर घर में घुसे औरअपना हाथ — साफ किया। चोरी की घटनाओ को लेकर लोगो की ओर से नाराजगी जताई जा रही है। लगातार चोरी का घटनाओ का होना जारी है। चोरो के बढते हौसले को देकर ग्रमीणो की हालत बहुत ही खराब हो गई है।
lucknow
4:00 PM, Sep 26, 2025
Share:


चोरों का आतंक जारी काकोरी पुलिस को दे रहे हैं चुनौती सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के काकोरी कोतवाली घूरघूरी तालाब चौकी अंतर्गत सकरा गांव में चोरी की बढती वारदातो के दौरान चोरो ने पप्पू शर्मा के घर में दिवाल फांद कर चोर घर में घुसे औरअपना हाथ — साफ किया। चोरी की घटनाओ को लेकर लोगो की ओर से नाराजगी जताई जा रही है। लगातार चोरी का घटनाओ का होना जारी है। चोरो के बढते हौसले को देकर ग्रमीणो की हालत बहुत ही खराब हो गई है। चोरो के अतांक की वजह से लोगो को अपने घरो से बाहर निकलने में भी डर लगता है। लोगो की रातो की नींद उड चुकी है। लोग अपने घरो में भी खुद को सुरक्षित महसूस नही कर पा रहे है।

पप्पू शर्मा के घर में दिवाल फांद कर चोर घुसे घर में लूट करके मौके से फरार सौ 0 RExpress भारत
लोगो के द्वारा जताई जा रही है नाराजगी
चोरी की बढती वारदातो को लेकर लोगा का कहना है कि,चोरो को किसी का खौफ नही बचा है। पुलिस को चोर खुलेआम चुनौती देकर उनका मजाक बना रहे है। लेकिन पुलिस की कार्यवाही नही हो रही है। पुलिस की लापरवाही की वजह से चोरो के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। चोरी की घटनाओ को लेकर जब लोग पुलिस के पास शिकायत लेकर जाते है। तब पुलिस उनको आश्वासन देकर घर वापस भेज देती है। लेकिन बाद में कोई भी कार्यवाही नही होती है। जिससे आम जनता का हाल — बेेहाल हो गया है।