चन्द्रिका देवी मंदिर परिसर में मिठाई की दुकान में चोरी,सीसीटीवी में कैद हुई घटना
लखनऊ के बक्शी का तालाब इलाके के चन्द्रिका देवी मंदिर परिसर में चोरों ने एक मिठाई की दुकान को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि दुकान चन्दन कुण्ड कठवारा निवासी विपिन बाजपेई की है। विपिन का आरोप है कि रात लगभग साढे 12 बजे अज्ञात चोरों ने दुकान से नकदी और काजू कतली चोरी कर लिया। इसकी कीमत आठ हजार रुपए है।
UTTAR PRADESH
8:35 AM, Jul 13, 2025
Share:


सीसीटीवी कैमरों में कैद चोरों की फोटो सौ0 समिति कार्यालय
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बक्शी का तालाब इलाके के चन्द्रिका देवी मंदिर परिसर में चोरों ने एक मिठाई की दुकान को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि दुकान चन्दन कुण्ड कठवारा निवासी विपिन बाजपेई की है। विपिन का आरोप है कि रात लगभग साढे 12 बजे अज्ञात चोरों ने दुकान से नकदी और काजू कतली चोरी कर लिया। इसकी कीमत आठ हजार रुपए है।
सीसीटीवी में कैद हुई चोरो की करतूत
पीडित विपिन बाजपेई का आरोप है कि चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी है। चोरों की संख्या तीन है। तीनों एक बाइक पर सवार होकर मंदिर आए। पहले दुकान के अंदर झाका फिर जब वहां कोई अन्दर न दिखा तो चोरों में से एक ने दुकान के अंदर से काजू कतली और तीन हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
तीन चोरों में एक लडकी भी शामिल
मां चन्द्रिका देवी मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड घटना में तीनों की रिकार्डिग आयी है। इस घटना में एक लडकी भी शामिल है। वह इन दोनों के साथ बाइक पर आयी थी और वह जीन्स पहने हुए है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों उसी दिशा में बाइक से भाग निकले जिधर से आए थे।
दुकानदारों का आरोप पुलिस नदारद रहती है
चन्द्रिका देवी मंदिर से एक किमी दूरी पर कठवारा चौकी है। लेकिन फिर भी मंदिर पर पुलिस मौजूद न थी। दुकानदारों का आरोप है कि सुबह तक पुलिस नही आयी।जबकि यहां मंदिर पुलिस बल की 24 घंटे तैनाती रहती है। लेकिन फिर भी पुलिस चन्द्रिका देवी मंदिर पर मिठाई की दुकान से हुई चोरी की घटना से अनजान बनी रही।
शिकायत लेकर थाने पहुचे तो दरोगा अजय शर्मा बोले नेतागीरी मत करो
चोरी की इस घटना को लेकर कई दुकानदारा बीकेटी थाने पर शिकायत लेकर पहुचे। जहां पर वह चौकी पर तैनात एसआई अजय वर्मा से मिले। इसके पहले दुकानदारो ने मीडिया से भी चोरी की वारदात को लेकर पूरी घटना बतायी। एसआई ने जब देखा कि चन्द्रिका देवी मंदिर पर चोरी की घटना के बारे में मीडिया को भी पता चल गया है तो वह शिकायत करने आए दुकानदारों पर भडक गए और बोले शिकायत दर्ज करवाने आए हो कि नेतागीरी करने के लिए। इसके बाद शिकायत लेकर वापस भेज दिया।