लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में बंद घर से लाखो की चोरी
लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में चोरो ने बंद घर को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि, हरिओम नगर में प्रॉपर्टी डीलर अंसार खान के बंद घर से चोरों ने करीब पांच लाख रुपये की नकदी और ज्वैलरी को लेकर फरार हो गए है। इस घटना को लेकर लोगो के बीच हंगामा मचा हुआ है। चोरी की बढती जा रही घटनाओ की वजह से इलाके में डर का माहौल हो गया है।
lucknow
7:23 PM, Dec 8, 2025
Share:


लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में बंद घर से लाखो की चोरी सौ0 भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में चोरो ने बंद घर को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि, हरिओम नगर में प्रॉपर्टी डीलर अंसार खान के बंद घर से चोरों ने करीब पांच लाख रुपये की नकदी और ज्वैलरी को लेकर फरार हो गए है। इस घटना को लेकर लोगो के बीच हंगामा मचा हुआ है। चोरी की बढती जा रही घटनाओ की वजह से इलाके में डर का माहौल हो गया है। ग्रामीणो के द्वारा इन सब घटनाओ को लेकर द्वारा काफी ज्यादा नाराजगी जताई जा रही है।
बंद घर का फायदा उठाकर चोरो ने की चोरी
सूत्रो के अनुसार,पीडित परिवार अपने ससुराल के कार्यक्रम में शामित होने के लिए गए हुए थे। जिसका फायदा उठाकर चोर घर में दाखिल हुए लाखो के समाम पर अपना हाथ — साफ करके मौके से फरार हो निकले। पीडित परिवार का कहना है कि,उनके घर पर चेारी हो जाने की वजह से उनका काफी ज्यादा नुकसान हो गया है। जिससे उनके पूरे परिवार के ऊपर जैसे कि,बिजली गिर पडी हो। लगातार क्षेत्र में चोरो का डर बढता ही जा रहा है। जिसको लेकर लोग अपने घरो से बाहर आने— जाने के लिए सौ बार सोचते है। क्योकि,उनके मन में यही डर होता है कि,अगली बारी उनके घर की तो नही है।
पुलिस जांच में जुटी हुई
चोरी की घटना को लेकर पीडित परिवार के द्वारा 112 पर कॉल करके सूचना दी गई। जिसके बाद मड़ियांव पुलिस मौके पर मौजूद हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर सबसे पहले लोगो की उमडी हुई भीड को शांत करवाया। जिसके बाद पुलिस ने पीडित पक्ष से घटना को लेकर पूछताछ की। पुलिस आसपास के सीसीटवी फुटेज की जांच कर रही है। ताकि,चोरो के खिलाफ कोई साबूत मिल सके। जिससे उनको पकडा जा सके और उन पर सख्ती से कार्यवाही की जा सके।पुलिस ने मामला को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

