लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में 18 लाख की चोरी,लोगो में भारी आक्रोश
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एक बहुत ही बडी चोरी की घटना होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि,काकोरी कोतवाली क्षेत्र के घूरघूरी तालाब चौकी अंतर्गत पान खेड़ा, मोहन रोड पर चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए करीब 18 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में हडकंम मचा हुआ है। चोरी की घटनाओ को लेकर लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है।
lucknow
2:43 PM, Dec 25, 2025
Share:


लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में 18 लाख की चोरी सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एक बहुत ही बडी चोरी की घटना होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि,काकोरी कोतवाली क्षेत्र के घूरघूरी तालाब चौकी अंतर्गत पान खेड़ा, मोहन रोड पर चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए करीब 18 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में हडकंम मचा हुआ है। चोरी की घटनाओ को लेकर लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है।
चोरो ने साबूत के तौर पर कुछ नही छोडा
बताया जा रहा है कि, पीडित मकान मालिक धनंजय सिंह मूल रूप से फतेहपुर के असोथर क्षेत्र के निवासी हैं और ‘मैहर सिटी’ नाम से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। वे आवश्यक कार्य से फतेहपुर गए हुए थे।मकान मालिक के अनुसार, चोरों ने 2 लाख नकद और 16 लाख के जेवरात पर अपना हाथ हाथ — साफ किया है। चोरो ने घटना के सबूत मिटाने के लिए चोर डीबीआर भी साथ ले गए। जिसको लेकर इलाके में पुलिस की एक बडी लापरवाही सामने आ रही है।
कानून प्रशासन पर उठे सवाल
स्थानीय लोगो ने लगातार हो रही चोरियों के खिलाफ नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि,पुलिस की लापरवाही की वजह से चोरो के हौसले दिन— प्रतिदिन तेजी से बढते ही जा रहे है। क्योकि,चोरो के द्वारा चोरी की घटनाएं लगातार की जा रही है। मगर पुलिस इन सब मामलो को लेकर कोई भी सख्ती से कार्यवाही करते हुए दिखाई नही दी है। जिससे लोगो का कानून पर से विश्वास उठता ही जा रहा है। लोगो ने कानून प्रशासन से आरोपियो के विरोध में कडी कार्यवाही करने की मांग को किया है।

