उत्तर प्रदेश में 16 लाख फर्जी राशन कार्ड होंगे कैंसिल,योगी सरकार ने कसी लगाम
योगी सरकार का फर्जी राशन कार्ड को लेकर एक बहुत ही बडा फैसला सुनाया गया है। फर्जी राशन कार्ड राशन कार्ड लगाकर सरकार की आंखो में धूल झोखने वाले पर अब सरकार के द्वारा कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि,अब से सीएम योगी ने यह ऐलान कर दिया है कि,फर्जी राशन कार्ड के मामले को लेकर सरकार अब सख्ती से काम करेगी। जिसकी वजह से फ्री में राशन पाने वालों की जांच होना अनिवार्य होगा।
uttar pradesh
1:44 PM, Oct 6, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। योगी सरकार का फर्जी राशन कार्ड को लेकर एक बहुत ही बडा फैसला सुनाया गया है। फर्जी राशन कार्ड राशन कार्ड लगाकर सरकार की आंखो में धूल झोखने वाले पर अब सरकार के द्वारा कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि,अब से सीएम योगी ने यह ऐलान कर दिया है कि,फर्जी राशन कार्ड के मामले को लेकर सरकार अब सख्ती से काम करेगी। जिसकी वजह से फ्री में राशन पाने वालों की जांच होना अनिवार्य होगा। योगी सरकार के द्वारा यह फैसला फर्जी राशन कार्ड के नाम पर फ्री राशन लेने वालो पर लगाम लगाने के लिए किया जा रहा है। ताकि,जो अवैध रूप से सरकार की योजनाओ का गलत फायदा उठा रहे है। उनको उनके किए की सजा दी जा सके। क्योकि,सरकार अब फर्जी राशन कार्ड के आरोपियो को नही छोडेगी।
गरीबो के हक को मारा जा रहा है— योगी सरकार
सीएम योगी ने बताया कि,यूपी में फर्जी राशन कार्ड के मामले की अब सख्ती से जांच की जा रही है। जिसमे कई सारे बडे मामले सामने आए है। इसीलिए अब योगी सरकार के द्वारा यूपी में 16 लाख फर्जी राशन कार्ड पर एक्शन लेकर उनको कैंसिल किया जाएगा। सरकार फ्री राशन बांटकर जनता की मदद करने की कोशिश करती है। लेकिन कुछ बाईमान लोगो के द्वारा सरकार की योजना का गलत फायदा उठाया जाता है। जो कि,कानून की नजरो में एक क्राइम होता है। इसीलिए अब सरकार के द्वारा गुनहगारों को छोडा नही जाएगा। उन पर योगी सरकार के द्वारा एक्शन लिया जाएगा।
खाद्य एवं रसद विभाग कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई में जुटा
फर्जी राशन कार्ड के इस मामले में अपर आयुक्त आपूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग सत्यदेव ने बताया कि, सरकार द्वारा भेजे गए डाटा के आधार पर विभाग द्वारा हर जिले में अपात्रों का सत्यापन कराया जा रहा है और साथ के साथ फर्जी राशन निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।सरकार गरीबो को राशन इसीलिए देती है। ताकि,उनको खाने — पीने की कोई भी दिक्कत महसूस ही नही हो। ताकि,कोई भूखा न सोए। लेकिन सरकार की योजना का गलत फायदा उठाकर कुछ मुफत — खोर गरीबो का हक मार कर उनके हिस्से का खा रहे है। जिसकी पोल खुल चुकी है। सरकार के साथ धोखा करने वालो पर अब कोई रहम नही होगा। अब खाद्य एवं रसद विभाग इन सबके सत्यापन के साथ कार्ड निरस्त करने की कार्यवाही में जुटा हुआ है।