रहीमाबाद क्षेत्र में चोरो का बोलबाला, पुलिस पडी कमजोर ,ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के तरौना गांव में एक और घटना उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,पीडित रिंकू के घर में चोरो ने घर के गेट का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटनाओ को लगातार महामारी की तरह से बढना ग्रामीणो के लिए बेहद ही चिंता का विषय बना हुआ है। चोरो के हौसले दिन — प्रतिदिन तेजी से बुलंद ही होते जा रहे है। जिसको लेकर ग्रामीणो के बीच डर का माहौल हो गया है।
lcuknow
2:56 PM, Nov 19, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ । रहीमाबाद थाना क्षेत्र के तरौना गांव में एक और घटना उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,पीडित रिंकू के घर में चोरो ने घर के गेट का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटनाओ को लगातार महामारी की तरह से बढना ग्रामीणो के लिए बेहद ही चिंता का विषय बना हुआ है। चोरो के हौसले दिन — प्रतिदिन तेजी से बुलंद ही होते जा रहे है। जिसको लेकर ग्रामीणो के बीच डर का माहौल हो गया है। ग्रमीणो का क्षेत्र मेे रहना बहुत ही मुश्किल होता ही जा रहा है। लोग अपने घरो को छोडकर जाने के लिए सौ बार सोचते है क्योकि,लोगो के मनो मे यही बात चलती रहती है कि,कही चोरो का अगला निशना उनका घर तो नही है। जिसकी वजह से लोगो बहुत ही ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रहे है।
पिता ने पीडित को दी सूचना
बताया जा रहा है कि,पीड़ित रिंकू पत्नी सहित सिंघाड़े का काम करता है। जिसकी वजह से वो अपने घर से बाहर रहते है। जिसके दौरान चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीडित के पिता के द्वारा पीडित को चोरी की घटना के बारे में सूचना दी गई। जिसके बाद पीडित रिकू अपने घर पहुंचा। तब उसने देखा कि,उसके घर की हालत बहुत ही खराब है और उसको ज्ञात हुआ कि,चोर उसके घर पर हाथ — साफ करके चले गए। तब पीडित ने 112 पर कॉल करके पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर मौजूद हुई और आगे की कार्यवाही चालू करना चालू कर दिया।
पीडित ने लिखित पत्र देकर की न्याय की मांग
पीडित रिंकू ने अपने घर चोरी की घटना को लेकर स्थानीय थाने मे जाकर पुलिस से शिकायत की और लिखित पत्र देकर इसांफ की मांग को किया। पीडित की शिकायत के अनुसार बताया जा रहा है कि, चोरों ने गेट का ताला सहित आलमारी तोड़ डाली और पड़ोस की दुकान का भी शटर तोड़ने का चोरों ने प्रयास किया।जिसके बाद पुलिस ने पीडित के द्वारा तहरीर देने के बाद मामले की जांच में करनी शूरू की। अभी फिलहाल इस मामले में पुलिस कोई साबूत नही मिला है। जिसके आधार पर चोरी की घटना को लेकर कोई भी बात सामने आए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कानून पर उठा लोगो का विश्वास
लगातार चोरी की घटनाओ के बढने की वजहसे ग्रामीणो मे बेहद ही आक्रोश दिखाई दिया है। ग्रामीणो का आरोप है कि,इससे पहले भी चोर कई लोगो को लूट करके फरार हो चके। लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा इन सब मामले को लेकर कोई भी सख्त कार्यवाही नही की गई। जिसको लेकर कानून प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस की लापवाही की वजह से लोगो का जीना हराम हो गया है। लेकिन अब देखने वाली बात तो यह होनी वाली यह है कि,क्या इस बार पुलिस चोरो को पकडने मे सफल होती है या फिर हर वार की तरह पुलिस चोरो से हार जाती है। लोगो के मन में पुलिस को लेकर कई प्रकार के सवाल उठाए जा रहे है। जिससे कानून पर से लोगो का विश्वास उठता चला जा रहा है।

