चोरों का बीकेटी कस्बे में हाइवे से सटी तीन मोबाइल दुकानों पर धावा
लखनऊ के बख्शी का तालाब कस्बे में मंगलवार की रात चोरो ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। यह तीनों दुकानें मोबाइल शॉप की है जिनमें दो दुकानों का शटर उठाकर वहां से नकदी और महंगे मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। जबकि एक अन्य दुकान के बाहर लगा लोहे का ग्रिल तोड़ने में चोर सफल नही हो सके। सीतापुर हाइवे से सटी इन दुकानों पर वारदात से व्यपारियों में बेहद आक्रोश है। पुलिस की सुस्त गस्त और चोरो की दस्तक ने शर्राफा ब
lucknow
6:34 PM, Dec 3, 2025
Share:


शुभ इंटरप्राइजेज मोबाइल शॉप के बाहर जमा व्यापारियों की भीड़ सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बख्शी का तालाब कस्बे में मंगलवार की रात चोरो ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। यह तीनों दुकानें मोबाइल शॉप की है जिनमें दो दुकानों का शटर उठाकर वहां से नकदी और महंगे मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। जबकि एक अन्य दुकान के बाहर लगा लोहे का ग्रिल तोड़ने में चोर सफल नही हो सके। सीतापुर हाइवे से सटी इन दुकानों पर वारदात से व्यपारियों में बेहद आक्रोश है। पुलिस की सुस्त गस्त और चोरो की दस्तक ने शर्राफा बाजार की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है।
डीवीआर साथ में ले गए चोर
चोरो ने शुभ इंटरप्राइजेज मोबाइल शॉप में घटना को अंजाम देने के बाद वहां का डीवीआर भी निकाल लिया। जबकि आदर्श मोबाइल शॉप में सीसीटीवी कैमरा बंद बताया जा रहा है। भारत कम्युनिकेशन के बाहर लगी कैमरे में ग्रिल तोड़ते चोरो की फुटेज पुलिस को मिली है। जिसमें दो युवक घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे है।
बीच में पुलिस बूथ 40—40 मीटर पर मोबाइल दुकाने नही सुरछित
शुभ इंटरप्राइजेज मोबाइल शॉप और आदर्श मोबाइल शॉप के बीच एक पुलिस बूथ है। इस बूथ से दोनो मोबाइल दुकानों की दूरी लगभग 40 मीटर व्यापारी बता रहे है। यह सब लखनऊ—दिल्ली हाइवे 30 के किनारे है।लेकिन सुरछित नही है,इससे व्यापारी बेहद नाराज है। व्यापारियों का सवाल है कि,साढे 12 रात से ढाई बजे रात तक पुलिस गस्त थी कहां।
नही सुरछित रहा बीकेटी का सर्राफा बाजार,स्पेशल गस्त भी बंद
बख्शी का तालाब व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह,भल्लू,महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह,बेचू और पदाधिकारियों का कहना है कि,शुभ इंटरपा्रइजेज बीकेटी सर्राफा बाजार से सटा है। जब यह दुकान नही सुरछित है तो सर्राफा बाजार कहां तक सुरछित रहेगा। यहां के लिए अलग से दो पुलिस कर्मी रात में रहते थे। लेकिन अब यह भी बंद कर दिया गया है।
एमएलसी पवन सिंह चौहान व्यापारियों के पास पहुंचे
एयरफोर्स तिराहे के कोने पर व्यापारियों की भीड़ देखकर सीतापुर एमएलसी पवन सिंह चौहान का काफिला रुक गया। वह व्यापारियों के पास पहुचे। उन्होने पूरी बात की जानकारी लेकर पुलिस अधिकारियेां को घटना के बारे में बताया और पुलिस गस्त की सुस्ती पर सवाल उठाए है।
एसीपी ज्ञानेन्द्र सिंह ने तीनों दुकानों का किया निरीक्षण
घटना की सूचना पाकर एसीपी बीकेटी ज्ञानेन्द्र सिंह घटना स्थल पर जा पहुंचे। वहां पर उन्होने तीनों दुकानों का पुलिस टीम के साथ निरीक्षण किया। मौके पर एफएसएल टीम ने भी नमूने एकत्र किए है। व्यापारियों ने उनसे गस्त बढ़ाने की मांग उठाई है।

