शादी से पहले चोरों ने बोला धावा,ग्रामीणों ने घेरा बचाव में फायर,लखनऊ के सैरपुर की घटना
लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में थाना सैरपुर क्षेत्र मे चोरी की ताबाड़तोड़ वारदातों ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है।दुगवरी गांव में बुधवार की रात लगभग दो बजे एक घर में चोरी के इरादे से छत पर पहुचे चोरों की आहत ग्रामीणों को मिल गई।तो ग्रामीणों ने चोरों का ललकारा,एक ग्रामीण विष्नु कुमार सिंह ने अपनी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से लगातार दो फायर किए। इसमें से एक फायर के छर्रे एक चोर को भी लगे।लेकिन वह
lucknow
6:27 PM, Nov 7, 2025
Share:


घर के बाहर से बने जीने का दरवाजा खुला पाकर छत पर पहुचे चोर सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में थाना सैरपुर क्षेत्र मे चोरी की ताबाड़तोड़ वारदातों ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है।दुगवरी गांव में बुधवार की रात लगभग दो बजे एक घर में चोरी के इरादे से छत पर पहुचे चोरों की आहत ग्रामीणों को मिल गई।तो ग्रामीणों ने चोरों का ललकारा,एक ग्रामीण विष्नु कुमार सिंह ने अपनी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से लगातार दो फायर किए। इसमें से एक फायर के छर्रे एक चोर को भी लगे।लेकिन वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर भागने में सफल रहा और उनकी चोरी की योजना सफल न हो सकी।
सैरपुर पुलिस बोली चोरी असफल वारदात,फायर से इनकार
पुलिस की सुस्ती और दुगवरि के ग्रामीणों की सतर्कता ने एक बड़ी घटना को होने रोक लिया। बेशक पूर्व प्रधान विष्नु कुमार सिंह को अपनी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक लेकर चोरों को घेरना पड़ा हो।उनके साहस और दिलेरी की वजह से एक परिवार की ग्रहस्ती बच गई। जहां पर इसी माह बिटिया की बारात आनी है और उसके लिए लगभग खरीदारी हो चुकी है। दूल्हा को देने के लिए नई बुलट खरीदकर आयी थी जो कि पड़ोस में चचेरे भाई के घर पर खड़ी थी।
वारदात से पहले गांव से हो रही रेंकी
ग्रामीणों ने पूछतांछ के दौरान बताया कि,गांव का कोई न कोई व्यक्ति चोरों से मिला हुआ है। जिन नंदकुमार के घर पर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया उनके घर पर इसी माह बिटिया की शादी है।तिलक समारोह और बारात स्वागत की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।इसकी जानकारी कहीं न कहीं गांव से बाहर गयी।इसके बाद चोरों ने धावा भी बोला लेकिन सर्तकता की वजह से असफल होकर भागना पड़ा।
बौरूमऊ गांव में चोरियों की वारदात के बाद भी पुलिस सुस्त
सैरपुर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरियों ने ग्रामीणों का परेशान कर दिया है। बीते 29 अक्टूबर को सैरपुर थाना क्षेत्र के बौरूमऊ गांव में चोरों ने सुरेन्द्र सिंह और अरविन्द पाल के घरों को निशाना बनाकर कई लाख रुपये के गहनों को डेढ़ लाख से अधिक नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। इन दो चोरी की घटनाओं के बाद भी गांव में चोरों दहशत जारी है। लेकिन पुलिस की गस्त ठंढ़ी पड़ी है। पीड़ितों ने बताया कि,इस घटना में गांव से ही रेकी हुई है।
लाइसेंसी बंदूक के खोका ले गए पुलिस कर्मी फिर प्रभारी का फायर से इनकार
थाना क्षेत्र सैरपुर के दुगवरि गांव में ग्रामीणों और चोरों की घेराबंदी के दौरान सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीण द्वारा किए गए दो फायर के खोका पुलिस कर्मी अपने साथ लेकर चले गए। लेकिन जब थाना प्रभारी सैरपुर से यह पूछा गया तो उन्होने कहा कि,फायर तो कोई नही हुआ हां चोरी की वारदात को अंजाम देने की मंशा असफल हो गई है।

