मलिहाबाद क्षेत्र में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम,पुलिस की अनुत्तरदायित्व
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव में चोरो ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरो के हौसले दिन — प्रतिदिन बुलंद ही होते जा रहे है। चोरी की लगातार बढती जा रही घटनाओ को लेकर लोग बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए है। चोरो को लगता है कि,पुलिस का कोई डर ही नही बचा है। तभी तो चोरी की घटनाए बढती ही जा रही है। आरोप है कि,पुलिस अपना काम सही से नही कर रही है
lucknow
1:21 PM, Oct 25, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव में चोरो ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरो के हौसले दिन — प्रतिदिन बुलंद ही होते जा रहे है। चोरी की लगातार बढती जा रही घटनाओ को लेकर लोग बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए है। चोरो को लगता है कि,पुलिस का कोई डर ही नही बचा है। तभी तो चोरी की घटनाए बढती ही जा रही है। आरोप है कि,पुलिस अपना काम सही से नही कर रही है। इसीलिए चोरो के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। इस तरह से चोरी की वारदातो को लेकर लोग अपने घरो से बाहर आने — जाने के लिए भी सौ बार सोच रहे है कि,कही उनके साथ चोरी की घटना घटित न हो जाए। जिसको लेकर लोगो का कानून प्रशासन पर विश्वास कमजोर होता ही जा रहा हैै।
चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि,शातिर चोरो ने ईसापुर गांव के लक्ष्मी नारायण गुप्ता और शुभम यादव के घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर दोनो के घर से नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात और कीमती सामान लेकर मौके से भाग निकले। जिसको लेकर क्षेत्र में बवाल मचा हुआ है। लोगो के द्वारा चोरी की बढती जा रहे मामले को लेकर आक्रोश भी दिखाई दिया है। पीडितो के द्वारा उनके घर पर चेारी की वारदात को लेकर महिलाबाद थाने मे शिकायत करवाई गयी है। पीडितो का कहना है कि,चोरो के द्वारा उनका बहुत ही ज्यादर नुकसान किया गया है। जिसको लेकर उन्होने बहुत ही दुख जताया है।

