वीडियोहोम
Advertisement
मनोरंजन/न्यूज़/this time naagin priyanka chahar choudhary will struggle between fire and poison the seventh season of naagin is coming soon

आग और ज़हर के बीच संघर्ष करेगी इस बार की नागिन प्रियंका चाहर चौधरी,जल्द आ रहा नागिन का सातवां सीजन

कलर्स चैनल का सबसे ज्यादा पसंदीदा सीरियल जिसको जनता के द्वारा बहुत ही अधिक देखर जाता है। उसका इंजातर खत्म होने वाला है क्योकि, नागिन का सातवां सीजन जल्द ही आ रहा है और इसमें मुख्य नागिन के रूप में प्रियंका चाहर चौधरी होंगी। एकता कपूर ने 'बिग बॉस 19' में इस बात की पुष्टि की

lcuknow

5:38 PM, Nov 6, 2025

Share:

आग और ज़हर के बीच संघर्ष करेगी इस बार की नागिन प्रियंका चाहर चौधरी,जल्द आ रहा नागिन का सातवां सीजन
logo

SKETCH BY- GOOGLE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। कलर्स चैनल का सबसे ज्यादा पसंदीदा सीरियल जिसको जनता के द्वारा बहुत ही अधिक देखर जाता है। उसका इंजातर खत्म होने वाला है क्योकि, नागिन का सातवां सीजन जल्द ही आ रहा है और इसमें मुख्य नागिन के रूप में प्रियंका चाहर चौधरी होंगी। एकता कपूर ने 'बिग बॉस 19' में इस बात की पुष्टि की है और बिग बॉस के घर पर नागिन के रूप में प्रियंका चाहर चौधरी ने आकर पूरी जनता को दिखाया है कि,वो इस बार नागिन के सातवें सीजन कर मुख्य भूमिका निभा रही है। जिसको लेकर जनता के द्वारा बहुत ही उत्साह दिखाया जा रहा है। अभी तक कर्लस टीवी पर जब भी नागिन के रूप मेे कोई आया है उसको काम के साथ जनता के दिलो मेें एक खास जगह मिली है। इस बार बिग बॉस सीजन 16 की प्रतियोगी प्रियंका चाहर चौधरी को यह खास मौका दिया गया है।

क्या हर बार की तरह जनता के दिलो को आएगा पसंद

बताया जा रहा है कि, इस बार हर हदो को पार किया गया है। ताकि,जनता को कुछ नया दिख्नाया जा सके। हर बार की तरह इस बार नागिन 7 लोगो के दिलो मे अपनी खास जगह बनाएंगा। जब भी नागिन का कोई भी सीजन आता है तब जनता के बीच एक अलग ही छाप छोड कर जाता है। देखने वाली बात तो यह होगी कि,नागिन के 7 वें सीजन में मुख्य कलाकार प्रियंका चाहर चौधरी जनता के दिलो को जीत पाती है या फिर कुछ और ही हासिल करती है। इस बार खबर मिली है कि,नागिन के 7 वें सीजन में मुख्य कलाकार प्रियंका चाहर चौधरी का मुकाबला ड्रैगन से होगा। शो 15 नवंबर 2025 से कलर्स पर प्रसारित होना शुरू होगा। इस सीजन में रोमांस, बदला और अलौकिक रहस्य का मिश्रण होगा, जिसमें एक तीव्र मुकाबला दिखाया जाएगा जहां नागिन आग और ज़हर के बीच संघर्ष करेगी। जनता बहुत ही उत्साह के साथ सीरियल के आने का वेट कर रही है।

 ट्रैलर में क्या दिखाया जा रहा है ?

नागिन के 7 वें सीजन के ट्रेलर में, प्रियंका चाहर चौधरी को एक सुनहरे और चमकीले आउटफिट में दिखाया गया है। जहाँ वे एक आत्मविश्वासपूर्ण और नई नागिन रानी के रूप में नज़र आ रही हैं। यह प्रोमो शो के अलौकिक और रहस्यमय अंदाज़ की झलक देता है। इस बार कुछ हटके ही नागिन ​की शुरूआत की गई जो कि,जतना के ​बीच ध्यान कैंद्रित कर रहा है। लोगो के मन मे जल्द शो शुरू होने की इच्छा जगी हुई है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.