लखनऊ में स्कूलो, इमारतो और कई भवनों को उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस प्रशासन अलर्ट
लखनऊ में दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद देश में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, सोमवार को लखनऊ में कई जगह पर बम से उड़ने की धमकी दी गई है। इसके बाद से ही लखनऊ पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। इस तरह अचानक से अज्ञात के द्वारा भेज गए पत्र के माध्यम से स्कूल इमारत और भावनाओं को उड़ाने की धमकी मिलने के अफरा—तफरी का माहौल हो गया।
lucknow
7:28 PM, Nov 24, 2025
Share:


लखनऊ में स्कूलो, इमारतो और कई भवनों को उड़ाने की मिली धमकी सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ में दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद देश में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, सोमवार को लखनऊ में कई जगह पर बम से उड़ने की धमकी दी गई है। इसके बाद से ही लखनऊ पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। इस तरह अचानक से अज्ञात के द्वारा भेज गए पत्र के माध्यम से स्कूल इमारत और भावनाओं को उड़ाने की धमकी मिलने के अफरा—तफरी का माहौल हो गया। जनता के द्वारा इस मामले की तेजी से चर्चा हो रही है।
धमकी के बाद हो रही हर जगह चेकिंग सौ0 RExpress भारत
चार लाइनो में लिखकर दी गई धमकी
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि,जिस पत्र के द्वारा चार लाइनों में लिखकर या संदेश दिया गया है। कि,लखनऊ में स्कूल इमारत और कई भवनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। उस पत्र में किसी का नाम या फिर और कोई बात नहीं लिखिए बस उसे पत्र में यही जिक्र किया गया है कि, लखनऊ में स्कूल इमारत और कई भवनों को उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के द्वारा इस मामले को लेकर तुरंत एक्शन लिया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी पुलिसकर्मी अलर्ट मोड पर आ चुके हैं।पुलिस प्रशासन के द्वारा हर स्कूल इमारत कई भवनों में जांच के आदेश दिए गए हैं जिसके बाद से ही जांच की जा रही है हर एक जगह पर सख्ती से पूछताछ और जांच में जुटी हुई है।
पुलिस कर रही सख्ती से जांच सौ0 RExpress भारत
पुलिस आयी अलर्ट मोड पर
धमकी के बाद सख्ती से जांच की जा रही है। क्योकि, दिल्ली में बम ब्लास्ट की तरह इस बार किसी भी मासूम की जान ना जाए। आतंकवादियों के हौसले दिन —प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की बात अभी तक तो ठंडी भी नहीं हुई थी। देश में दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद से ही गर्मा — गर्मी का माहौल चल रहा है। इस बीच लखनऊ में चार लाइनों का पत्र भेजा गया। जिसमें साफ-साफ धमकी दी गई थी कि, लखनऊ में धमाका होने वाला है। लगता है कि, आतंकवादियों को किसी का डर बचा ही नहीं है। अब देखने वाली बात क्या होगी कि, लगातार बम से उड़ने वाली धमकियों को लेकर अब सरकार क्या एक्शन लेती है।
धमकी को नही लिया हल्के में हो रही कार्यवाही सौ0 RExpress भारत
अपर पुलिस उपायुक्त मध्य जितेंद्र दुबे ने बताया
अपर पुलिस उपायुक्त मध्य जितेंद्र दुबे ने बताया कि पत्र में राजधानी की कई प्रतिष्ठित इमारतें और स्कूल भवनों को उड़ाने की दी गई है। धमकी के बाद हजरतगंज विधानसभा सहित कई जगहों पर डाग स्क्वॉड , बीडीएस के साथ पुलिस टीम ने चेकिंग की है। गाड़ियों सहित तमाम संदिग्ध लोगों को और संदिग्ध वस्तुओं को चेक किया गया है। उधर, सीसी फुटेज की मदद से पत्र रखने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है

