गुड़म्बा थाना क्षेत्र मे नाबालिक के साथ दुष्कर्म का विरोध करने पर पीडितो को जान से मारने की धमकी
गुड़म्बा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर युवक ने अपनी बहन के घर रह रही नाबालिक को प्रेमजाल मे फ़सा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की पहचान ज़ुबैर नामक से हुई है। युवक ने पहले नाबालिक युवती का मोबाइल नंबर लिया। उसके उसको प्यार मोहब्बत की बातो में फसाया। फिर घर ले जाकर दुष्कर्म करते समय उसका अश्लील वीडियो बनाया।
lucknow
3:14 PM, Sep 17, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ । गुड़म्बा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर युवक ने अपनी बहन के घर रह रही नाबालिक को प्रेमजाल मे फ़सा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की पहचान ज़ुबैर नामक से हुई है। युवक ने पहले नाबालिक युवती का मोबाइल नंबर लिया। उसके उसको प्यार मोहब्बत की बातो में फसाया। फिर घर ले जाकर दुष्कर्म करते समय उसका अश्लील वीडियो बनाया।
नाबालिक के प्रेग्नेंट होने के बाद परिजनो को हुई जानकारी
नाबालिक युवती जब प्रेग्नेंट हो हुई तब परिजनों को पुरे मामले की जानकारी हुई। पीड़िता के घर वालो ने जब ज़ुबैर की शिकायत उसके परिजनों से की तब ज़ुबैर के परिजनों उल्टा पीड़िता के घर वालो को ही गालिया देना शुरू कर दी। पीडित के परिजनो पर दबाव बनाने लगे और कहा कि, पैसे लेलो और मामला ख़तम कर दो। वरना तुम्हारे लिए अच्छा नही होगा। परिजनों का आरोप है कि,आरोपी के परिजनेा ने यह भी के बोले अगर नहीं समझ आया तो मरवा युवती को देंगे।
पीड़िता की माँ के पास मोबाइल रिकॉडिंग के रूप मे बहुत साक्ष्य मौजूद
पीडित का परिजनो है कि,आरोपी ज़ुबैर के पिता मेहफूज़ भाई शुएब प्रधानज़ाहिद अली साला अमीर ने पीडित के परिजनो को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता की माँ के पास मोबाइल रिकॉडिंग के रूप मे बहुत साक्ष्य मौजूद है। बताया जा रहा है कि,सीतापुर निवासी युवती अपनी बहन के घर टेढी पुलिया थाना गुड़म्बा पर रहने आयी थी। उसी दौरान आरोपी ने फंसाया और दुष्कर्म करके उसका अश्लील वीडियो बनाया।