आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में तीन की मौत,50 घायल
इटावा से एक दुखद हादसा होने की खबर समाने आई है। जहां पर गुरूवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दरभंगा से नई दिल्ली की ओर जा रही स्लीपर बस एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन पर गिर गई। हादसा बहुत ही अधिक भयानक था।जिससे आस —पास के इलाको में कोहराम मचा
UTTAR PRADESH
5:53 AM, Jun 26, 2025
Share:


BY GOOGLE
उत्तर प्रदेश/इटावा से एक दुखद हादसा होने की खबर समाने आई है। जहां पर गुरूवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दरभंगा से नई दिल्ली की ओर जा रही स्लीपर बस एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन पर गिर गई। हादसा बहुत ही अधिक भयानक था।जिससे आस —पास के इलाको में कोहराम मचा।
भयानक हादसे से चारो ओर मचा बवाल
हादसा फूड प्लाजा के आगे हवेलिया गांव के 103 किलोमीटर के पास सुबह लगभग 4 बजे के आस —पास हुआ। घटना से चारो ओर अफरा—तफरी मची। हादसे के समय बस में 60 यात्री सवार होने की बात बताई जा रही हैं।घटना के बाद रहगीरो ने तुंरत सूचना पुलिस को दी।
तीन लोगो की दर्दनाक मौत,50 घायल
इस दर्दनाक हादासे में तीन लोगो की दर्दनाक मौत हुई और 50 लोगो के घायल होने की बात समाने आई है। हादसे में जान गवा देने में 15 साल की किशोरी,50 वर्षीय व्यक्ति व एक अन्य प्रौढ शामिल है जिसकी पहचान अभी तक समाने नही आई है।
भीषण हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुची। जिसके बाद बस में सवार लोगो की जांच पडताल की गई। इसके अलावा,50 घायलो को अस्पताल में भेजा गया और तीन मृतको के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।