कल 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है बिग बॉस, कौन — कौन आएगा इस बार...सोचिये !
देशभर की जनता का इंतजार अब खत्म हो गया है। बिग बॉस 24 अगस्त से शुरू हो रहा है। जिसकी वजह से लोगो के द्वारा हर ओ जश्न मनाया जा रहा है। अब तो लोगो की दिलो की धडकन तो रूकी नही रही है। सलमान खान के दिवानो की तो क्या ही कहना वो तो बस सलमान खान को देखने के इंतजार में दिलो को थामकर बैठे हुए है। अब देखना होगा कौन — कौन आता है इस बार घर के अंदर और जनता के दिलो में कौन राज करेगा।
uttar pradesh
3:07 PM, Aug 23, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। देशभर की जनता का इंतजार अब खत्म हो गया है। बिग बॉस 24 अगस्त से शुरू हो रहा है। जिसकी वजह से लोगो के द्वारा हर ओ जश्न मनाया जा रहा है। अब तो लोगो की दिलो की धडकन तो रूकी नही रही है। सलमान खान के दिवानो की तो क्या ही कहना वो तो बस सलमान खान को देखने के इंतजार में दिलो को थामकर बैठे हुए है। अब देखना होगा कौन — कौन आता है इस बार घर के अंदर और जनता के दिलो में कौन राज करेगा।
लोगो का लोकप्रिय शो है हर जगह
बिग बॉस एक परिवारिक शो है। जिसको लोग अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर पूरे देश में अलग — अलग भाषा में देखते है। सलमान खान के होस्ट हाने की वजह से भी इस शो को बहुत ही पसंद किया जता है। कई लोग तो सलमान खान को देखने के लिए बिग बॉस को देखते है। यह शो देश के साथ विदेशो में भी लोकप्रिय है।
इन लोगो के आने की बात आई सामने
अफवाहो के अनुसार बताया जा रहा है कि,सहनाज के भाई शहबाज और मृदुल तिवारी का आना तो पक्का है। वही दूसरी ओर बताया जा रहा है कि,धीरज धूपर, शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह, हुनर गांधी, मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, अपूर्व मुखीजा और पूजा गेमिंग की आने की बात सामने आई है। इस बात की तो अभी तक पुष्टि नही हुई है कि,आगे और किन लोगो को बुलाया गया है। वो 24 अगस्त की रात को 9 बजे ही मालूम होगा