लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में ट्रैक्टर ने एक मजदूर को रौंदा
लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर चौराहे लेबर अड्डे के पास एक दर्दनाक हादसा होने की बात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि,तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर के द्वारा एक मजदूर को बहुत ही बुरी तरह से रौंदा दिया गया है। जिसकी वजह से मजूदर को गंभीर चोटे आयी और उसकी हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई है।
lucknow
1:15 PM, Dec 26, 2025
Share:


तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने एक मजदूर को रौंदा सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर चौराहे लेबर अड्डे के पास एक दर्दनाक हादसा होने की बात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि,तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर के द्वारा एक मजदूर को बहुत ही बुरी तरह से रौंदा दिया गया है। जिसकी वजह से मजूदर को गंभीर चोटे आयी और उसकी हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई है।
मजदूर की हालत गंभीर
बताया जा जा रहा है कि, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायल मजदूर को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया । जहां डाक्टरो के द्वारा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डाक्टरो का कहना है कि,मजदूर का इलाज किया जा रहा है। लेकिन उसकी हालत अभी बहुत ही खराब है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने के बाद इंदिरा नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो के अनुसार ऐसा लगता है कि ट्रैक्टर का इंजन अलग नंबर का है और ट्राली अलग नंबर का है।फिलहाल क्षेत्र में अवैध खनन का काम धड़ल्ले से पूरी पूरी- रात चलता है।

