कैसरबाग मछली मंडी में पेड़ गिरा, कई मकान क्षतिग्रस्त, कई लोग दबे , एक की मौत
।लखनऊ के कैसरबाग थाना अंतर्गत मछली मंडी में पीपल का पुराना पेड़ गिरने की बात सामने आई है। इस हादसे को लेकर पूरे इलाके में अफरा — तफरी मची हुई है। पेड के गिरने की वजह से रास्ता बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि,पेड के गिरने की वजह कई मकान क्षतिग्रस्त हुए और कई लोगो दबे होने की बात सामने आई है। पेड के नीचे दगकर एक की मौत की होने से हडकंप मचा हुआ है।
lucknow
3:00 PM, Sep 16, 2025
Share:


पीपल का पेड़ गिरने से अफरा तफरी का माहौल सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के कैसरबाग थाना अंतर्गत मछली मंडी में पीपल का पुराना पेड़ गिरने की बात सामने आई है। इस हादसे को लेकर पूरे इलाके में अफरा — तफरी मची हुई है। पेड के गिरने की वजह से रास्ता बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि,पेड के गिरने की वजह कई मकान क्षतिग्रस्त हुए और कई लोगो दबे होने की बात सामने आई है। पेड के नीचे दगकर एक की मौत की होने से हडकंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर घटनास्थल पर नगर आयुक्त गौरव कुमार पहुंचे। अभी फिलहाल राहत कार्य के लिए नगर निगम, जिला प्रशासन और दमकल व पुलिस की टीम द्वारा जारी है।

जिलाधिकारी विशाख जी जेसीपी बबलू कुमार घटना स्थल पर पहुंचे सौ0 RExpress भारत
जिलाधिकारी विशाख जी जेसीपी बबलू कुमार घटना स्थल पर पहुंचे
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर मौके पर जिलाधिकारी विशाख जी जेसीपी बबलू कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। इन्होने ने बताया है कि,घटना में चार लोग घायल हुए है और एक व्यक्ति की मौत हुई है। घायलो लोगो को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि,जितने भी पूराने पेड है उनका सर्वे करना चहिए ताकि,आगे इस तरह की घटना दोबारा घटिन न हो।